TNPSC Recruitment 2022: तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने फील्ड सर्वेयर, ड्राफ्ट्समैन और सर्वेयर-कम-असिस्टेंट ड्राफ्ट्समैन पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहता है वे आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 अगस्त 2022 है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 1000 से अधिक पदों पर भर्तियां की जाएगी. 


वैकेंसी डिटेल्स 
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1089 रिक्त पदों को भरा जाएगा, जिनमें से 798 रिक्तियां फील्ड सर्वेयर के पद के लिए, 236 ड्राफ्ट्समैन के लिए और 55 सर्वेयर-कम-असिस्टेंट ड्राफ्ट्समैन पदों के लिए हैं. आवेदन फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से जरूर पढ़ना चाहिए.  


आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 32 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा नहीं है.


आवेदन शुल्क 
आवेदकों को 150 रुपये पंजीकरण शुल्क और 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.


जानें कैसे करें अप्लाई 



  • टीएनपीएससी की वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाएं.

  • रजिस्टर करें और लॉगिन आईडी और पासवर्ड बनाएं.

  • अब “Apply Online” पर क्लिक करें.

  • क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें और पद के लिए आवेदन पत्र भरें.

  • डॉक्यूमेंट अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.

  • भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें. 


जानें परीक्षा डिटेल्स 
इन पदों के लिए परीक्षा 6 नवंबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी - सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे (पेपर I) और दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे (पेपर II).


यह भी पढ़ें:


Delhi Police Exam 2022: दिल्ली पुलिस हेड कॉन्सटेबल और ड्राइवर पदों के लिए इस तारीख को आयोजित होगा एग्जाम, SSC ने जारी किया शेड्यूल 


यूपी की इस यूनिवर्सिटी में 12 साल की उम्र में करें पढ़ाई, 8वीं पास ले सकते हैं एडमिशन, जानें – क्या है योजना 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI