TNPSC Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने ग्रुप 5 के तहत तमिलनाडु सचिवालय सेवा में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर/ असिस्टेंट के पदों (TNPSC Recruitment 2022) पर वैकेंसी निकाली गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 23 अगस्त से शुरू हो गई है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 161 पदों पर भर्ती की जाएगा. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2022 है. उम्मीदवार समय रहते ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर लें.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 23 अगस्त
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 21 सितंबर
वैकेंसी डिटेल्स
कुल पदों की संख्या: 161
सचिवालय में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (कानून और वित्त विभाग के अलावा) -74
सचिवालय में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (वित्त विभाग) -29
सचिवालय में असिस्टेंट (कानून और वित्त विभाग के अलावा) -49
सचिवालय में असिस्टेंट (वित्त विभाग) -09
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 1 जुलाई को 40 वर्ष होनी चाहिए.उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाकर पहले पूरी डिटेल्स जरूर शेयर करें.
जानें आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये और परीक्षा शुल्क 100 रुपये का भुगतान करना होगा.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI