TN TRB Teacher Recruitment 2023: तमिलनाडु टीचर रिक्रूटमेंट बोर्ड ने शिक्षक के 2 हजार से ज्यादा पद के लिए नोटिस रिलीज कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद फॉर्म भर सकते हैं. इन पद पर अप्लाई करने के लिए एप्लीकेशन लिंक खुलेगा 1 नवंबर 2023 के दिन और अप्लाई करने की आखिरी तारीख है 30 नवंबर 2023. रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव होने के बाद बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. जरूरी सूचनाएं हम यहां साझा कर रहे हैं. ये पद ग्रेजुएट टीचर्स/ब्लॉक रिसोर्स टीचर एजुकेटर्स के हैं जो स्कूल एजुकेशन और दूसरे विभागों के लिए हैं.


इस डेट पर होगी परीक्षा


इन पद पर सेलेक्शन परीक्षा के माध्यम से होगा. इसके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 7 जनवरी 2024 के दिन किया जाएगा. ये एक ओएमआर बेस्ड एग्जाम होगा जिसे पास करने के बाद ही कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. इस बारे में अपडेट देखते रहने के लिए वेबसाइट विजिट करते रहें.


यहां से करें अप्लाई


इन पद पर आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. इसके लिए कैंडिडेट्स को टीएन टीआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – trb.tn.gov.in. यहीं से आप अप्लाई भी कर सकते हैं और इन पद का डिटेल भी पा सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 2222 पद भरे जाएंगे.


क्या है आवेदन के लिए योग्यता


इन पद के लिए एज लिमिट अधिकतम 53 साल तय की गई है. आरक्षित श्रेणी के लिए ये 58 साल है. शैक्षिक योग्यता की बात करें तो बैचलर डिग्री के साथ ही दो साल का डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (संबंधित विषय में) पूरा करना जरूरी है. इसके साथ ही तमिलनाडु टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट पेपर – II भी पास होना चाहिए. दूसरे डिटेल नोटिस में देख लें.


इतनी लगेगी फीस


आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 600 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एससीए, एसटी और डिफरेंटली एबल्ड के लिए शुल्क 300 रुपये है. सेलेक्ट होने पर सैलरी 36000 से लेकर 1,15000 के करीब है.


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ें: QS वर्ल्ड रैंकिंग में ये है इंडिया का टॉप एमबीए कॉलेज 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI