TNUSRB Recruitment 2022: पुलिस कांस्टेबल सहित 3 हजार से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी, 7 जुलाई तक करें आवेदन
TNUSRB Recruitment 2022 : तमिलनाडु यूनिफ़ॉर्मड सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड ने पुलिस कांस्टेबल, जेल वार्डर और फायरमैन सहित कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों पर 7 जुलाई से करें आवेदन...
TNUSRB Recruitment 2022 Notification: पुलिस की नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार के लिए अच्छी खबर है. तमिलनाडु यूनिफ़ॉर्मड सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड ने पुलिस कांस्टेबल, जेल वार्डर और फायरमैन पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है इन पदों आवेदन जमा करने की प्रक्रिया 7 जुलाई 2022 सुबह 11:00 बजे शुरू होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट tnusrb.tn.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2022 है.
जानें वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कांस्टेबल, जेल वार्डर और फायरमैन पदों के कुल 3552 पदों पर भर्तियां निकाली गई है. इनमें से पुलिस विभाग के लिे 2180 पद, जांच विभाग के लिए 1091 पद, जेल एवं सुधार विभाग के लिए 161 पद और अग्निशमन एवं बचाव विभाग के लिए 120 पद शामिल हैं. वहीं बता दें कि कुल पदों में से 10 फीसद पद खेल श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है, जबकि 5 फीसद भूतपूर्व सैनिकों के लिए और 3 फीसद पद निराश्रित विधवाओं के लिए आरक्षित हैं. इसके अलावा कक्षा 1 से कक्षा 10वीं तक तमिल भाषा का अध्ययन करने वाले उम्मीदवारों के लिए 20 फीसद पद आरक्षित रखा गया है.
जानें शैक्षणिक योग्यता
कांस्टेबल, जेल वार्डर और फायरमैन पदों के लिए 10वीं कक्षा सहित शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा और आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18-26 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है. इसके साथ ही आवेदकों को 250 रुपये के परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा.
जानें कैसे होगा चयन
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक माप परीक्षण, फिटनेस परीक्षण, फिटनेस प्रतियोगिता और विशेष अंकों के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों को परीक्षा में क्वालीफाई करने के लिए मुख्य लिखित परीक्षा में न्यूनतम 35% अंकों की आवश्यकता होती है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI