सब-इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन की कल आखिरी तारीख, मिलेगी एक लाख से अधिक सैलरी, जल्द करें आवेदन
तमिलनाडु यूनिफॉर्म्ड सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड ने सब-इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस के पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर आवेदन के लिए कल आखिरी तारीख है.
तमिलनाडु यूनिफॉर्म्ड सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड ने सब-इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस के पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर आवेदन के लिए कल आखिरी तारीख है. इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आधिकारिक भर्ती बोर्ड की वेबसाइट tnusrb.tn.gov.in पर जाकर आवेदन कर लें. आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 अप्रैल 2022 है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 444 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
वैकेंसी डिटेल्स
पुलिस सब-इंस्पेक्टर (तालुक)- 399 पद
पुलिस सब-इंस्पेक्टर (एआर)- 45 पद
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम आयु 1 जुलाई, 2022 तक 20 वर्ष होनी चाहिए और आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तक होनी चाहिए.
आवेदन फीस
उम्मीदवारों को 500 रुपये का परीक्षा फीस देना होगा.वहीं विभागीय उम्मीदवार जो ओपन कोटा और विभागीय कोटा के जरिए इसमें शामिल होंगे उन्हें परीक्षा शुल्क के रूप में 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. फीस ऑनलाइन (नेट-बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड) और ऑफलाइन (भारतीय स्टेट बैंक नकद चालान) मोड के माध्यम से किया जा सकता है.
जानें कैसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार TNUSRB की आधिकारिक वेबसाइट tnusrb.tn.gov.in पर जाएं.
इसके बाद होम पेज पर दिखाई दे रहे संबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करें.
अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे.
यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के अपना रजिस्ट्रेशन करें.
अपनी आईडी से लॉगिन करें और एप्लिकेशन फॉर्म को भरें.
इसके बाद एप्लिकेशन फीस का पेमेंट करें और सबमिट कर दें.
आगे इस्तेमाल के लिए एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं.
जानें सैलरी
36,900 रुपये - 1,16,600 रुपये
जानें कैसे होगा सिलेक्शन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट, वाइवा-वॉयस और स्पेशल मार्क्स के आधार पर किया जाएगा. "वाइवा-वॉयस के पूरा होने के बाद, उम्मीदवारों को मुख्य लिखित परीक्षा, पीईटी, वाइवा-वॉयस और विशेष अंकों में उनके द्वारा प्राप्त कुल अंकों के आधार पर पुलिस सब इंस्पेक्टर के पद के लिए अंतिम रूप से चुना जाएगा.
यहां निकली 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए भर्ती, जानें किस साइट पर जाकर करना होगा आवेदन
Delhi University के इस कॉलेज में निकली कई पदों पर वैकेंसी, यहां है सारी जरूरी जानकारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI