TCS Big Recruitment Drive: आईटी सेक्टर की प्रमुख रिक्रूटमेंट एजेंसी टाटा कंसल्टिंग सर्विसेज ने बड़े पैमान में भर्ती अभियान शुरू किया है. इसने ऐसे महिला पेशेवरों के लिए रिक्रूटमेंट ड्राइव शुरू की है, जो करियर में गैप के बाद नौकरी की संभावनाएं तलाश रही हैं. आईटी फर्म ने कहा कि प्रतिभा और क्षमता हमेशा बनी रहेगी और फिर से प्रतिभाशाली अनुभवी महिला पेशेवरों के लिए खुद को प्रेरित करने, नए सिरे से पेश करने और खुद को एक पहचान बनाने के लिए चुनौती देने का अवसर है."


मिंट की खबर के मुताबिक, फर्म ने आगे कहा कि इसलिए केंद्र स्तर पर जाएं, स्पॉटलाइट में खड़े हों और टीसीएस के साथ साझेदारी में बदलाव लाने वाले के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करें."


महिला पेशेवरों को काम का अवसर


देश की टॉप आईटी फर्म ने कहा- “टीसीएस में हम उन प्रतिभाओं को संजोते हैं जो मानते हैं कि वे अपने अद्वितीय कौशल और दृष्टिकोण के माध्यम से दुनिया को बदल सकते हैं. यदि आप उनमें से एक हैं, तो हम आकांक्षी प्रतिभाओं के लिए डिज़ाइन की गई अपनी विशेष भर्ती पहल शुरू करने के लिए उत्साहित हैं."


इसमें आगे कहा कि “यह एक ऐसा मंच है जहां आप आसानी से पूरे भारत में उपलब्ध नौकरी के ढ़ेर सारे अवसरों की खोज कर सकते हैं. यदि आपके पास मूलभूत कौशल है, जिसके बारे में आप भावुक हैं और विशेष धाराओं में विकसित होना चाहते हैं, तो हम आपको आवेदन करने के लिए आमंत्रित करते हैं."


क्या हो योग्यताएं?


इच्छुक उम्मीदवारों को 2 से पांच साल का अनुभव होना चाहिए. कंपनी ने कहा कि देशभर से भर्ती की जाएगी. इसमें सबसे ज्यादा योग्यता ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होनी चाहिए. इसके लिए इच्छुक कैंडिटेट अपने स्किल के हिसाब से आवेदन करें. योग्य उम्मीदवारों को इंटरव्यू डिटेल्स रजिस्टर्ड मेल आईडी के जरिए दी जाएंगी.


जिस काम के लिए लोगों की जरूरत है वो हैं- SQL Server DBA, Linux Administrator, Network Admin, Mainframe Admin, Automation Testing, Performance Testing Consultant, Angular JS, Oracle DBA, Citrix Administrator, Java Developer, Dotnet Developer, Android Developer, etc.


ये भी पढ़ें:


Assam Rifles Recruitment 2021: असम राइफल्स में Group B और Group C के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जानें डिटेल


HURL Recruitment 2021: हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड में निकली 44 एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती, इंटरव्यू के द्वारा होगा चयन