Tech Mahindra Recruitment 2022 : देश की पांचवीं सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा निर्यातक कंपनी टेक महिंद्रा ने अगले पांच साल में गुजरात में 3,000 लोगों को नियुक्त करने की घोषणा की है. कंपनी ने मंगलवार को अपनी आईटी/आईटी सक्षम सेवाएं (आईटीईएस) नीति के तहत गुजरात सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए ताकि राज्य भर में अपने विस्तार और बढ़ाया जाए. इसके साथ ही आने वाले पांच वर्षों में युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाए.


टेक महिंद्रा के सीईओ सीपी गुरनानी ने कहा, "यह समझौता ज्ञापन (गुजराती सरकार के साथ) न केवल हमें राज्य में विकास को आगे बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा बनाए गए अवसर को भुनाने में मदद करेगा, बल्कि यह हमें स्थानीय युवाओं के प्रतिभाओं को उभारने और रोजगार पैदा करने में मदद करेगा. 


नौकरियों के आंकड़े 
अगस्‍त 2022 में पिछले साल के मुकाबले आईटी कंपनियों (IT Companies) ने नौकरी (Job posting) के लिए 10 फीसदी कम विज्ञापन निकाले हैं. जॉब पोर्टल नौकरी डॉट कॉम के अनुसार पिछले 20 महीनों में पहली बार सालाना आधार पर आईटी सेक्‍टर की कंपनियों की जॉब पोस्टिंग में कमी आई है. यही नहीं आईटी सेक्‍टर में नौकरी छोड़कर जाने वाले कर्मचारियों की संख्‍या में भी कमी आई है. ऐसा वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था में संभावित मंदी की आशंकाओं के कारण हुआ है. एक्सफेनो की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सितंबर में आईटी सेवाओं और सॉफ्टवेयर सेवा क्षेत्रों में क्रमशः 13 प्रतिशत और 42 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. आईटी क्षेत्र मुश्किल दौर से गुजर रहा है. अभी कुछ दिन पहले स्टाफिंग और रिसर्च फर्म एक्सफेनो ने एक रिपोर्ट में कहा था कि भारत में आईटी सेक्टर में सक्रिय नौकरियों की संख्या सितंबर में घटकर 210,000 हो गई, जबकि अगस्त में यह 260,000 थी. मिंट ने एक्सफेनो के हवाले से कहा कि "सितंबर में नौकरी 17 महीने के निचले स्तर 70,000 पर पहुंच गई, जो एक साल पहले की तुलना में 36 प्रतिशत कम है. 


यह भी पढ़ें-


​BOB Jobs 2022: बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली कई पद पर वैकेंसी, ये कर सकते हैं अप्लाई


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI