नई दिल्लीः लॉ करके सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छा मौका है. तेलंगाना हाईकोर्ट में पब्लिक प्रॉसिक्यूटर की बहुत सी वैकेंसीज़ निकली हैं, इनमें अप्लाई करके अवसर का लाभ उठायें. फाइनेंस मिनिस्ट्री ऑफ़ तेलंगाना ने एक आर्डर इश्यू  किया है जिसके तहत पब्लिक प्रॉसिक्यूटर की बहुत सी भर्तियां की जानी हैं. योग्य उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर दें, कहीं मौका हाथ से निकल न जाये. इन 450 वैकेंसीज़ में से 183 सप्लीमेंट्री वैकेंसी हैं और 267 पब्लिक प्रॉसिक्यूटर वैकेंसीज़ है. जो चयन प्रक्रिया पास कर लेंगे उनकी नियुक्ति डिस्ट्रिक्ट कोर्ट्स, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट्स, असिस्टेंट सेशंस कोर्ट्स, ज्यूडीशियल फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट्स कोर्ट्स में की जाएगी.


वैकेंसी का विवरण –


इन पदों के अंतगर्त वैकेंसीज की संख्या इस प्रकार है.


जॉइंट रजिस्ट्रार – 1 पद


डिप्टी रजिस्ट्रार -3 पद


असिस्टेंट रजिस्ट्रार – 10 पद


सेक्शन ऑफिसर- 50 पद


जजस - 11 पद


डिप्टी सेक्शन ऑफिसर – 12 पद


असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर  - 24 पद


एग्जामिनर – 3 पद


ड्राइवर – 30 पद


रिकॉर्ड असिस्टेंट – 39 पद


पब्लिक  प्रॉसिक्यूटर्स – 4 पद


पब्लिक प्रॉसिक्यूटर्स ग्रेड वन – 116 पद


पब्लिक प्रॉसिक्यूटर्स ग्रेड टू – 39 पद


असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर्स – 101 पद


एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिशल्स – 2 पद


सुपरिंटेंडेंट्स – 2 पद


सीनियर असिस्टेंट – 3 पद


असिस्टेंट रजिस्ट्रार – 1 पद


इन पदों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिये तेलंगाना हाईकोर्ट की हाईकोर्ट रिक्रूटमेंट की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर चेक किया जा सकता है. वहां सैलरी से लेकर न्यूनतम योग्यता सभी कुछ विस्तार से बताया गया है. वेबसाइट का एड्रेस है – hc.ts.nic.in


सामान्य जानकारियां –


यूं तो इन वैकेंसीज के बाबत कोई नोटीफिकेशन अभी उपलब्ध नहीं है पर मोटे तौर पर बात की जाये तो उम्मीदवार के पास बार कॉउन्सिल ऑफ़ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ की डिग्री होना आवश्यक है. यह न्यूनतम योग्यता है. इसके साथ ही उसे कम से कम सात वर्ष या उससे ज्यादा का काम करने का अनुभव भी होना चाहिये. याद रहे ये सांकेतिक जानकारियां हैं, इनके बाबत आधिकारिक नोटिफिकेशन ऊपर दी हुई वेबसाइट पर ही देखा जा सकता है.