हाईकोर्ट में निकली बम्पर पदों पर वैकेंसी, ग्रेजुएशन पास जल्द करें आवेदन
तेलंगाना हाईकोर्ट ने 500 से अधिक पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया. इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक साइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए शानदार खबर है. तेलंगाना हाईकोर्ट (Telangana High Court) ने स्टेनोग्राफर सहित विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए अधिसूचना (Notification) जारी की है. विभिन्न रिक्त पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) tshc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के द्वारा तेलंगाना हाईकोर्ट में कुल 592 रिक्तियों को भरा जाएगा.
तेलंगाना हाईकोर्ट भर्ती 2022 ये है महत्वपूर्ण तारीखें
- आवेदन शुरू होने की तारीख - 3 मार्च 2022.
- आवेदन की अंतिम तारीख - 4 अप्रैल 2022.
तेलंगाना हाईकोर्ट भर्ती 2022 ये है रिक्ति विवरण
- जूनियर असिस्टेंट - 173 पद.
- टाइपिस्ट - 104 पद.
- कॉपीस्ट - 72 पद.
- स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 - 64 पद.
- प्रोसेस सर्वर - 63 पद.
- परीक्षक - 43 पद.
- फील्ड असिस्टेंट - 39 पद.
- रिकॉर्ड असिस्टेंट - 34 पद.
तेलंगाना हाईकोर्ट भर्ती 2022 शैक्षिक योग्यता
आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन (Graduation) किया होना चाहिए.
तेलंगाना हाईकोर्ट भर्ती 2022 आयु सीमा
आवेदनकर्ता की उम्र 18 वर्ष से 34 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. वहीं, अधिकतम उम्र की सीमा में एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट मिलेगी.
तेलंगाना हाईकोर्ट भर्ती 2022 आवेदन शुल्क
आवेदन करने के इच्छुक सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 800 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि एससी व एसटी वर्ग के लिए 400 रुपये का शुल्क देना होगा.
तेलंगाना हाईकोर्ट भर्ती 2022 चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन सीबीटी (CBT) परीक्षा के द्वारा किया जाएगा.उम्मीदवार किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
तेलंगाना हाईकोर्ट भर्ती 2022 ऐसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट tshc.gov.in पर जाएं
- अधिसूचना संख्या 1/2022 से 8/2022 पर क्लिक करें
- अप्लाई ऑनलाइन ऑप्शन पर क्लिक करें.
- आवश्यक विवरण भरें.
- स्कैन की गई तस्वीर और हस्ताक्षर संलग्न करें.
- आवेदन पत्र जमा करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- भविष्य के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट लें.
इनकम टैक्स विभाग में निकली कई पदों पर वैकेंसी, कम पढ़े लिखे भी कर सकते हैं आवेदन
ICSE सेमेस्टर 2 की संशोधित डेट शीट जारी, यहां देखें बदलाव
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI