TSPSC  Recruitment 2022: राज्य लोक सेवा आयोग ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC) ने एक्सटेंशन ऑफिसर (सुपरवाइजर) ग्रेड I के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इन पदों पर भर्तियां तेलंगाना के महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत की जाएगी. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. 8 सितंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी और 29 सितंबर आवेदन करने की अंतिम तिथि है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत एक्सटेंशन ऑफिसर की कुल 181 पदों पर भर्तियां की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट www.tspsc.gov.in पर जाकर करना ऑनलानइ आवेदन कर सकते हैं. 


शैक्षणिक योग्यता 
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में बैचलर डिग्री होनी अनिवार्य है. 


आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 44 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. सरकारी नियमों के आधार पर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी. 


जानें सैलरी डिटेल्स 
इन पदों पर सिलेक्शन के बाद पे स्केल- 35,720 से 1,04,430 रुपये होंगे. 


जानें आवेदन शुल्क 
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा. इसके अलावा 80 रुपए परीक्षा शुल्क भी लगेगा. 


जानें सिलेक्शन प्रक्रिया 
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. यह परीक्षा हैदराबाद में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें. 


ये भी पढ़ें-


RPSC RAS Mains Result 2021: आरपीएससी आरएएस मेन्स 2021 का रिजल्ट जारी, इस स्टेप्स को फॉलो कर देखें रिजल्ट


10वीं से लेकर मैनेजमेंट डिग्री तक, यहां देखें एशिया कप खेलने गए क्रिकेटर्स कितने पढ़े लिखे हैं


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI