Territorial Army Recruitment 2022: सेना मुख्यालय चयन बोर्ड  ने टेरिटोरियल आर्मी में ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक आ चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार जो अधिकारियों के रूप में सेना में नौकरी करना चाहते हैं, उनके पास रजिस्ट्रेशन कराने के लिए केवल कुछ ही दिन शेष बचे हैं.


इस भर्ती के ऑफिसर के पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार  4 मई तक आवेदन जमा कर सकते है. आपको बता दें कि यह भर्ती पूर्ण तरीके से सशस्त्र बलों के कमीशंड अधिकारियों के लिए है. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को आधिकारिक वेबसाइट joinerritorialarmy.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से ऑफिसर के 7 पदों पर नियुक्ति की जाएगी और इसमें से 6 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए जबकि 1 पद महिला उम्मीदवारों के लिए निर्धारित किए गए है. इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के अनुसार होगा जो की जुलाई 2022 में आयोजित होगा.


टेरिटोरियल आर्मी भर्ती 2022 के तहत ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना जरूरी है. साथ ही उम्मीदवारों की आयु 18 से लेकर के 42 वर्ष के बीच में होनी चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवारों का शारीरिक और चिकित्सकीय रूप से फिट होना जरूरी है.
इच्छुक उम्मीदवार 4 मई 2022 तक अपना आवेदन- डायरेक्टरेट जनरल टेरिटोरियल आर्मी, इंटीग्रेटेड हेडक्वॉर्टर्स ऑफ मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस, 4th फ्लोर, ए ब्लॉक, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस ऑफिस, कॉम्प्लेक्स, केजी मार्ग, नई दिल्ली- 110001 पर भेजें.


​​IGNOU B.Ed Admit Card: इग्नू ने जारी किए परीक्षा के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड


​​ICAI CA Admit Card: परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI