Territorial Army Recruitment 2021: टेरिटोरियल आर्मी ने ऑफिसर के पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन मांगे हैं. किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके युवाओं के पास टेरिटोरियल आर्मी में ऑफिसर बनने का यह सुनहरा मौका है. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 जुलाई से शुरू हो चुकी है और 19 अगस्त 2021 तक योग्य उम्मीदवार आवेदन कर भर्ती में शामिल हो सकते हैं. इस भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा 26 सितंबर 2021 को आयोजित की जाएगी. खास बात यह है कि इन पदों पर महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं. 


भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां
टेरिटोरियल आर्मी की नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 जुलाई 2021 से शुरू हुई थी. एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 19 अगस्त 2021 है. सभी कैंडिडेट्स को 19 अगस्त तक ही आवेदन शुल्क जमा करना होगा. इस भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा 26 सितंबर 2021 को होगी. 


शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर के पदों पर केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर ली है और उनकी उम्र 18 से 42 साल तक है. 


इतनी है एप्लीकेशन फीस 
टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाली सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. कैंडिडेट्स अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन माध्यमों के जरिए एप्लीकेशन फीस जमा कर सकते हैं. 


जान लें सिलेक्शन प्रक्रिया
टेरिटोरियल आर्मी के मुताबिक इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऑनलाइन टेस्ट कराया जाएगा. इस टेस्ट को पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. जो लोग इंटरव्यू पास कर लेंगे उन्हें मेडिकल एग्जाम और फिजिकल एग्जाम पास करने के बाद सिलेक्ट कर लिया जाएगा. 


यह है आवेदन का तरीका
सबसे पहले आप टेरिटोरियल आर्मी की वेबसाइट https://www.jointerritorialarmy.gov.in पर जाकर इस भर्ती का नोटिफिकेशन डाउनलोड करें. नोटिफिकेशन में आपको इस भर्ती के बारे में विस्तृत जानकारी और आवेदन फॉर्म भरने का पूरा तरीका मिल जाएगा. आप इस https://www.rojgarresult.com/notice/Army%20Territorial%20Notification%202021.pdf पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं. 


यह भी पढ़ेंः MPPSC डेंटल सर्जन 2019 भर्ती परीक्षा 5 सितंबर 2021 को होगी, 20 अगस्त से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI