Territorial Army Recruitment 2021: ग्रेजुएट युवाओं के पास टेरिटोरियल आर्मी में अफसर बनने का मौका, ऐसे करें आवेदन
Territorial Army Recruitment 2021: उम्मीदवार 19 अगस्त 2021 तक इन पदों के लिए आवेदन कर भर्ती में शामिल हो सकते हैं. इस भर्ती की परीक्षा 26 सितंबर 2021 को विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
![Territorial Army Recruitment 2021: ग्रेजुएट युवाओं के पास टेरिटोरियल आर्मी में अफसर बनने का मौका, ऐसे करें आवेदन Territorial Army Recruitment 2021 Graduate youth have a chance to become an officer in Territorial Army Last date Notification Territorial Army Recruitment 2021: ग्रेजुएट युवाओं के पास टेरिटोरियल आर्मी में अफसर बनने का मौका, ऐसे करें आवेदन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/29/c60463e328e7bb6a8c49ec9c626c218a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Territorial Army Recruitment 2021: अगर आप देश की सेवा करने का जुनून रखते हैं तो आपके पास टेरिटोरियल आर्मी में अफसर बनकर यह सपना पूरा करने का बढ़िया मौका है. टेरिटोरियल आर्मी ने अफसर के तमाम पदों पर भर्ती निकालकर आवेदन मांगे हैं. ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके युवा 19 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती की परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर 2021 को होगा. इसके बाद सफल अभ्यर्थियों का फिजिकल और मेडिकल टेस्ट होगा. इन सभी स्टेज को पार करने वाले अभ्यर्थियों का चयन कर लिया जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथियां
टेरिटोरियल आर्मी ने 20 जुलाई 2021 से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी. एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सब्मिट करने की अंतिम तारीख 19 सितंबर 2021 है. इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर 2021 को देश के विभिन्न शहरों में किया जाएगा. परीक्षा के एडमिट कार्ड सितंबर में जारी कर दिए जाएंगे.
जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
टेरिटोरियल आर्मी में अफसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. 18 से 42 साल के कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप टेरिटोरियल आर्मी की वेबसाइट पर जा सकते हैं.
एप्लीकेशन फीस
सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 200 देना होगा. योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन मोड में आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं.
कैसे कर सकते हैं आवेदन?
अफसर के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले टेरिटोरियल आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.jointerritorialarmy.gov.in पर विजिट करना होगा. वेबसाइट पर आपको इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन और एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक मिल जाएगा. सभी कैंडिडेट्स एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले नोटिफिकेशन में दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें. आवेदन फॉर्म में गलती होने पर यह निरस्त किया जा सकता है, इसलिए इस दौरान विशेष सावधानी बरतें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)