RITES Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. रेल मंत्रालय के तहत भारत के इंटरप्राइजेज राइट्स लिमिटेड ने इलेक्ट्रिक इंजीनियर के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.rites.com पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन कर लें क्योंकि आवेदन आवेदन के लिए चंद दिन ही बचे हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2022 है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 11 पदों पर भर्तियां की जाएगी.
जानें शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीई/बी.टेक/बी.एससी (इंजीनियरिंग) डिग्री है. इस योग्यता को पूरा करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.सामान्य / ईडब्ल्यूएस श्रेणी (और अनारक्षित पदों के लिए आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग (एनसीएल) / पीडब्ल्यूडी से संबंधित उम्मीदवारों) से संबंधित उम्मीदवारों के पास प्रथम श्रेणी की डिग्री या न्यूनतम 60% अंक होने चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के कम से कम 50% अंक होने चाहिए.
आयु सीमा
आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा 1 सितंबर को 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी दिशा-निर्देश के अनुसार छूट दी जाएगी.
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. बाद में शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा. उम्मीदवार ध्यान रखें कि इंटरव्यू के समय उन्हें सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर जाना होगा.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये का शुल्क जमा करना होगा.
ये भी पढ़ें-
CSIR-CECRI Recruitment 2022: प्रोजेक्ट एसोसिएट सहित कई पद पर निकली भर्ती, 60 हजार मिलेगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI