उत्तराखंड के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने महिला हेल्थ वर्कर के लिए कई पदों पर भर्तियां निकाली है. उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड, UKMSSB ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 824 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि पास आ गई है. 13 अप्रैल 2022 आवेदन करने की अंतिम तारीख है. आवेदन की प्रकिया 24 मार्च 2022 से ही शुरू है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदो पर आवेदन करने के लिए जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट ukmssb.org पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म जामा कर दें. इन पदों पर आवेदन करने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा.
वैकेंसी डिटेल्स
कुल 824 पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 533, ईडब्ल्यूएस के लिए 55, ओबीसी के 55, एससी के 133 एवं एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 48 पद शामिल हैं.
शैक्षिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाली महिलाओं के लिए भारतीय नर्सिंग परिषद द्वारा निर्धारित शैक्षिक योग्यता के साथ बेसिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण कोर्स करने वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं. योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट ukmssb.org पर जाकर पहले सारी डिटेल्स चेक कर लें.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 42 वर्ष होनी चाहिए. उम्मीदवार भर्ती संबंधी अन्य सभी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
वेतन
सेलेक्ट होने पर आपको महीने के 69,000 रुपये तक सैलरी मिलेगी. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
Delhi University के इस कॉलेज में निकली कई पदों पर वैकेंसी, यहां है सारी जरूरी जानकारी
राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान में निकली इन पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI