(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
EPFO Recruitment 2022: ईपीएफओ में चल रही है भर्ती, इस पते पर भेजना है फॉर्म, 56 साल की उम्र तक कर सकते हैं आवेदन
EPFO Vacancy 2022: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 56 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
EPFO Vacancy 2022: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. श्रम और रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labour and Employment) ने असिस्टेंट डायरेक्टर (Assistant Director) के पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. ये भर्ती कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के विभिन्न कार्यालयों में होनी है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इन पदों के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट epfindia.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र भेजने की अंतिम तारीख 24 सितंबर 2022 तय की गई है. ये भर्ती डेपुटेशन के आधार पर होगी.
वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती अभियान के जरिए असिस्टेंट डायरेक्टर (विजिलेंस) के 19 पदों पर भर्ती की जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती से जुड़ी आवश्यक योग्यता की जानकारी के लिए उम्मीदवार पास आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
जानें आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 56 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
जानें कहा होगी वैकेंसी
चयनित उम्मीदवारों को ईपीएफओ के 5 कार्यालयों- प्रधान कार्यालय (दिल्ली), उत्तर क्षेत्र (दिल्ली), पश्चिम क्षेत्र (मुंबई), एसजेड (हैदराबाद), पूर्वी क्षेत्र (कोलकाता) में तैनात किया जाएगा.
जानें सैलरी डिटेल्स
इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को लेवल-10 पे-मैट्रिक्स के अनुसार सैलरी मिलेगी.
इस पते पर भजें आवेदन
अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों को आवेदन पत्र को भरकर उसे EPFO, प्रधान कार्यालय, मोहित कुमार शेखर, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त (एचआरएम), भविष्य निधि भवन, 14 भीकाजी कामा प्लेस, नई दिल्ली 110066 के पते पर भेजना होगा. इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन की मदद ले सकते हैं.
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन पत्र भेजने की अंतिम तिथि 24 सितंबर 2022 है.
ये भी पढ़ें-
MHT CET Toppers List 2022: PCM में 13 और PCB में 14 छात्रों को मिले 100 पर्सेंटाइल, देखें पूरी लिस्ट
MHT CET Result 2022: IIT में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करना चाहती हैं तंजील वेलास्कर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI