JEE Advanced 2022 Registration: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एंडवास्ड 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू होगी और जेईई एडवांस 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 11 अगस्त 2022 है. आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 12 अगस्त है. उम्मीदवार jeeadv.ac.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आईआईटी जेईई एडवांस 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
आईआईटी जेईई एडवांस 2022 की परीक्षा 28 अगस्त को होगी और एडमिट कार्ड 23 अगस्त 2022 को जारी किया जाएगा. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार प्रोविजनल आंसर- की 1 सितंबर 2022 को जारी किया जाएगा और इस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थी को 4 सितंबर 2022 तक का समय दिया जाएगा.वहीं रिजल्ट 11 सितंबर 2022 को घोषित किया जाएगा.
जानें परीक्षा डिटेल्स
जेईई एडवांस पेपर 1 का आयोजन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2 परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चलेगी. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
जानें कैसे करें पंजीकरण
स्टेप 1.सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2.होम पेज पर दिए गए JEE Advanced 2022 Registration के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3.अब मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 4.आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें.
स्टेप 5.अब सबमिट करें और अंतिम में प्रिंट निकाल लें.
JNV Admission 2022: नवोदय विद्यालय में 11वीं क्लास में एडमिशन लेने के लिए जल्द करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI