UPPSC Staff Nurse Mains Exam 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से स्टाफ नर्स मुख्य परीक्षा का आयोगन 4 अगस्त 2022 को किया जाएगा. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जा चुका है. अब परीक्षा के लिए आधिकारिक गाइडलांइस जारी की गई है. इस भर्ती परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देश आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी किया गया है. उम्मीदवार एक बार जरूरी चेक करें.
इस परीक्षा के जरिए स्टाफ नर्स (पुरूष) के 558 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 21 जनवरी 2022 से 21 फरवरी 2022 तक चली थी.परीक्षा 4 अगस्त 2022 को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षार्थियों को केंद्र पर 30 मिनट पहले पहुंचना होगा. परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले गेट बंद कर दिया जाएगा. देरी से आने वाले परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक एडमिट कार्ड नहीं डाउनलोड किया है.वह आधिकारिक वेबसाइट के जरिए परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
जारी गाइडलाइन्स का करें पालन
- कैंडिडेट्स एग्जाम सेंटर पर तय समय से लगभग आधे घंटे पहले पहुंच जाए जिससे आपको किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े.
- जारी एडमिट कार्ड छात्रों को डाउनलोड करके प्रिंट फॉर्म में अपने साथ एग्जाम सेंटर पर ले जाना होगा.
- बिना एडमिट कार्ड के छात्रों को एग्जाम सेंटर के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
- एडमिट कार्ड के साथ छात्रों को अपने पहचान के लिए वैलिड फोटो आईडी प्रूफ भी लेकर जाना होगा.
- परीक्षा के लिए आवेदन करते समय आपने जिस पासपोर्ट साइज फोटो का इस्तेमाल किया था, उसकी हार्ड कॉपी भी ले कर जाएं.
- कोविड-19 के कारण आपको एग्जाम सेंटर पर फेस मास्क भी लेकर जाना होगा. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करना होगा.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI