BOI Security Officer Vacancy 2021: बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) में सिक्योरिटी ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी (Security Officer Recruitment) निकली है. आवेदन के लिए कुछ ही दिन बाकी है. उम्मीदवार 7 जनवरी तक जल्द से जल्द आवेदन कर लें. बैंक ऑफ इंडिया सिक्योरिटी ऑफिसर रिक्रूटमेंट 2021 की डीटेल, जॉब नोटिफिकेशन, ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक्स इस खबर में आगे दिए गए हैं. आप उसे क्लिक करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और इस सरकारी नौकरी (Govt Job) के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं.


पद का नाम – सिक्योरिटी ऑफिसर
पदों की संख्या – 25


किस श्रेणी के लिए कितने पद
जेनरल – 11 पद
ओबीसी – 09 पद
एससी – 02 पद
एसटी – 02 पद
आर्थिक कमजोर वर्ग (EWS) – 01 पद


पे स्केल 
इन पदों पर पे स्केल 48,170 रुपये प्रति माह से लेकर 69,810 रुपये प्रति माह तक के अनुसार सैलरी मिलेगी. इस रकम के अलावा आपको सरकारी नियमानुसार अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे.


आवेदन की जानकारी
सिक्योरिटी ऑफिसर के पदों पर निकली इस वैकेंसी के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा. एप्लीकेशन फॉर्म बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट bankofindia.co.in पर जारी किया गया है. आवेदन की प्रक्रिया 24 दिसंबर 2021 से शुरू हो चुकी है. बीओआई में जॉब के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 07 जनवरी 2022 है. फॉर्म का डायरेक्ट लिंक आगे दिया गया है. उसे क्लिक करके आवेदन फॉर्म आसानी से भर सकते हैं.


आवेदन शुल्क
सामान्य श्रेणी, ओबीसी और आर्थिक कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये है. एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 175 रुपये है. इस शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के जरिए कर सकते हैं.


कैसे होगा सेलेक्शन
बीओआई सिक्योरिटी ऑफिसर वैकेंसी 2021 (Bank of India Security Officer Vacancy 2021) के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी. योग्य उम्मीदवारों का सेलेक्शन न्यूनतम योग्यताएं पूरी करने के बाद पर्सनल इंटरव्यू या ग्रुप डिस्कशन के आधार पर किया जाएगा.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI