(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Career Guidance: प्रोडक्ट मैनेजर की इन दिनों है काफी डिमांड, जानें कहा से करें कोर्स और क्या है करियर ग्रोथ
Career Guidance: प्रोडक्ट मैनेजर वह होता है जो कस्टमर और ऑर्गेनाइजेशन की जरूरत के अनुसार प्रोडक्ट में सुधार के लिए जिम्मेदार होता है. वह प्रोडक्ट की लाइफ लाइन को भी मैनेज करता है.
लोगों की जरूरतें बढ़ने के साथ ही कंपनियां भी हर दिन नए-नए प्रॉडक्ट्स मार्किट में लॉन्च कर रही हैं. इस वजह से प्रोडक्शन की फील्ड में हर दिन वृद्धि हो रही है और इस कारण इस क्षेत्र में जॉब्स के भी ऑप्शन हर दिन बढ़ रहे हैं. यही वजह है कि युवा भी प्रोडक्ट मैनेजमेंट की फील्ड की ओर आकर्षित हो रहे हैं. प्रोडक्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र में 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद करियर बनाया जा सकता है. इसके साथ ही इसमें एमबीए, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा कोर्स कर प्रोडक्ट स्पेशलिस्ट बना जा सकता है.
प्रोडक्ट मैनेजर का काम क्या होता है
प्रोडक्ट मैनेजर वह शख्स होता है जो कस्टमर और ऑर्गेनाइजेशन की जरूरत के अनुसार प्रोडक्ट में सुधार के लिए जिम्मेदार होता है. इसके अलावा, वह प्रोडक्ट की डिजाइनिंग से लेकर फाइनल टेस्ट करने तक प्रोडक्ट की लाइफ लाइन को भी मैनेज करता है. प्रोडक्ट मैनेजर का मेन जॉब प्रोडक्ट मैनेजमेंट से संबंधित स्ट्रेटेजिक निर्णय लेना और प्रोडक्ट को बेहतर बनाने के लिए जरूरी गहन विशेषज्ञता प्रदान करना है. यह प्रोफाइल हर इंडस्ट्री में सबसे महत्वपूर्ण प्रोफाइल में से एक है, खासकर आईटी और निर्माण कंपनियों में. कभी-कभी प्रोडक्ट मैनेजर को उत्पाद को प्रमोट करने के लिए जरूरी मार्केटिंग और प्रमोशन एक्टिविटिज का भी ध्यान रखना पड़ता है. वह ग्राहकों की संतुष्टि के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए मार्केटिंग, इंजीनियरिंग, सेल्स और सपोर्ट के साथ मिलकर काम करता है. प्रोडक्ट मैनेजर की जिम्मेदारी किसी भी कंपनी में एक जूनियर CEO के बराबर होती है.
प्रोडक्ट मैनेजर बनने के लिए इन स्किल्स का होना जरूरी
प्रोडक्ट मैनेजर बनने के लिए आपकी सोच क्रिएटिव होनी चाहिए. इसके अलावा आप में टीम वर्क की क्वालिटी और नए मार्केटिंग ट्रेंड्स की भी अच्छी अंडरस्टैंडिंग होनी चाहिए. इसके साथ ही प्रोडक्ट मैनेजर बनने के लिए अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स, एनालिटिकल एबिलिटी और लीडरशिप स्किल्स होना बहुत जरूरी है.
डिप्लोमा से लेकर डिग्री कोर्स तक कर सकते हैं
प्रोडक्ट मैनेजमेंट की फील्ड में करियर बनाने के लिए किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना अनिवार्य है. कई इंस्टीट्यूट्स 12वीं के बाद प्रोडक्ट मैनेजमेंट फील्ड में 2 साल का डिप्लोमा कोर्स ऑफर करते हैं. वहीं साइंस व कॉमर्स स्ट्रीम से ग्रेजुएट हैं तो प्रोडक्ट मैनेजमेंट में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग, बीटेक या पीजी डिप्लोमा किया जा सकता है. इन कोर्सेज को करने के बाद आप प्रोडक्ट मैनेजर के तौर पर अच्छी कंपनियों में नौकरी पा सकते हैं.
यहां से कर सकते हैं प्रोडक्ट मैनेजमेंट का कोर्स
- इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेशन, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ल
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग मुंबई
- यूनिवर्सिटी ऑफ अन्ना, चेन्नई
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोडक्ट मैनेजमेंट, उड़ीसा
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ट्रेनिंग, पुणे
- बीजू पटनायक यूनिवर्सिटी,उड़ीसा
जॉब का स्कोप
आज हर क्षेत्र में प्रोडक्ट प्रोडक्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग में प्रोडक्ट मैनेजर के लिए नौकरी के कई अवसर मौजूद हैं. इनमें फूड मैन्युफैक्चरिंग कंपनीज, मोबाइल एंड गैजेट प्रोडक्शन कंपनियों, एप एंड सॉफ्टवेयर डेवलपिंग कंपनी, आईटी व आईटीईएस कंपनीज, इलेक्ट्रॉनिक कंपनी, ऑटोमोबाइल कंपनीज, हेल्थ केयर, पर्सनल केयर और फार्मास्युटिकल कंपनीज के अलावा कई अन्य सेक्टर में भी नौकरी मिल जाती है.
ये भी पढ़ें
AP POLYCET 2021: आंध्र प्रदेश पॉलिटेक्निक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 का परिणाम जारी, ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI