नई दिल्ली: एक तरफ देश में मंदी की खबरे हैं, जॉब्स जा रही हैं, कंपनियां कॉस्ट कटिंग कर रही है. वहीं एक तरफ एक खबर ये भी है कि माइक्रोसॉफ्ट, कोहेसिटी, उबर जैसी कंपनिया इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) के यंग इंजिनियरिंग टैलेंट्स को 1 करोड़ रुपए से ज्यादा का जॉब आफर देने वाली हैं. आईआईटी में फाइनल प्लेस्मेंट की शुरूआत रविवार 1 दिसंबर से हो रही है.


पिछले साल माइक्रोसॉफ्ट और उबर ही ऐसी दो कंपनियां थीं जिसने छात्रों को 1 करोड़ रुपए से ज्यादा का पैकेज ऑफर किया था. आईआईटी के एक प्लेसमेंट क्वार्डनेटर ने बताया कि इस साल और भी बहुत सी कंपनियां इस तरह के भारी भरकम पैकेजेस ऑफ कर रही हैं.


सॉफ्टवेयर डेवलेपर रोल के लिए सेलफोर्स इस साल 1.8 करोड़ का पैकेज ऑफर करने वाली सबसे बड़ी पेमास्टर बन सकती है. यह एक अमेरिकन क्लाउड बेस्ड कंपनी है जिसने ये इंचनेशनल प्रोफाइल का ऑफर आईआईटी मद्रास और आईआईटी बॉम्बे के स्टूडेंट्स को दिया है.


एक अधिकारी ने बताया कि पिठले तीन सालों से माइक्रोसॉफ्ट ने यूएस में अपना इंटनेशल प्रोफाइल के लिए 1.54 करोड़ रुपए का ऑफर दिया है.इसमें बेसिक सैलरी, परफॉर्मेंस बोनस, ज्वाइनिंग बोनस और स्टॉक का मूल् शामिल है.


Samsung करेगा बंपर भर्ती, 1200 इंजीनियरों की होगी नियुक्ति


SSC CGL 2017 परीक्षा के फाइनल मार्क्स जारी, ऐसे करें अपने नंबर चेक


केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 6.83 लाख से अधिक पद खाली, मंत्री ने लोकसभा में दी जानकारी