बेंगलुरू: लोग अक्सर नौकरी के चलते सो नहीं पाने की शिकायत करते हैं या यह कहें कि अक्सर ओवर टाइम के कारण उनकी नींद पूरी नहीं हो पाती. ऐसे में अगर आपसे कहें कि आपको सोने की सैलरी दी जाएगी तो क्या कहेंगे? जी हां यह कोई मज़ाक नहीं बल्कि बेंगलुरू में नौ घंटे नींद करने पर आपको अच्छी खासी सैलरी दी जाएगी. बेंगलुरु की एक कंपनी महज सोने के लिए एक लाख रुपये तक की सैलरी देने को तैयार है. इस ऑफर के तहत उम्मीदवार को 9 घंटे तक सोना होगा.


बेंगलुरू की एक ऑनलाइन फर्म वेकफिट ने दावा किया है कि वह 100 दिनों तक हर रोज रात में 9 घंटे सोने वाले शख्स को 1 लाख रुपये देगी. वेकफिट एक ऑनलाइन स्लीप सॉल्यूशन फर्म है जिसने अपने इस प्रोग्राम को वेकफिट स्लीप इंटर्नशिप का नाम दिया है. जहां सेलेक्ट किए गए कैंडिडेट्स को 100 दिन तक रात को 9 घंटे सोना होगा. सेलेक्टेड कैंडिडेट्स कंपनी के विशेष गद्दे पर सोएंगे. इसके साथ ही वे स्लीप ट्रैकर और विशेषज्ञों के साथ काउंसलिंग सेशन में भाग भी लेंगे. हालांकि जो लोग इस इंटर्नशिप प्रोग्राम में शॉर्टलिस्ट होंगे उन्हें कंपनी को एक वीडियो भेजना होगा जिसमें उन्हें यह बताना होगा कि नींद उन्हें कितनी अच्छी लगती है. इसके लिए ड्रेस कोड पायजामा होगा.


कंपनी के मुताबिक चयन केवल उन्हीं लोगों का होगा जो बाकी चीजों के मुकाबले अपनी नींद को अधिक महत्व देते हैं. एक स्लीप सॉल्यूशन कंपनी के तौर पर पहली कोशिश रहेगी कि लोगों को सोने के लिए प्रेरित कर सकें. एक ओर जिन्दगी फास्ट लेन पर चल रही है तो दूसरी ओर कम नींद स्वास्थ्य पर असर डाल रही है. साथ ही इससे लाइफ की क्वालिटी भी कम हो रही है. ऐसे में यह कंपनी ऐसे लोगों की भर्ती करना चाहती है जो अपनी जिंदगी में नींद को प्राथमिकता देते हुए लंबे समय तक सो सकें.


इस इंटर्नशिप को करने के लिए आपको ना ही अपनी नौकरी छोड़नी होगी और ना ही घर से बाहर जाना होगा. इससे पहले अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने स्पेस स्टडी के तहत दो महीने सोने के लिए 14 लाख रुपये देने का ऐलान किया था. इस नौकरी के लिए आप भी अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने के लिए इस लिंक पर जा सकते हैं-  https://www.wakefit.co/sleepintern/


ये भी पढ़ें


Sarkari Naukri: इंडियन ऑयल में जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट पर 37 नियुक्तियां, जानें- योग्यता और अप्लाई करने की आखिरी तारीख


IIT स्टूडेंट्स को करोड़ों का पैकेज ऑफर करेंगी ये कंपनियां, शुरू होने वाली है फाइनल प्लेस्मेंट