TN Police Recruitment 2020: तमिलनाडु यूनिफ़ॉर्मड सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड TNUSRB ने कॉन्स्टेबल की भर्ती को लेकर एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिफिकेशन में राज्य में आयोजित होने वाली TN कॉन्स्टेबल भर्ती की चयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई है. साथ ही पुलिस अधीक्षकों और पुलिस आयुक्त को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि आवेदन भरने के लिए उम्मीदवारों के पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए. TNUSRB ने जिला प्रमुखों को जल्द से जल्द जवाब देने के लिए कहा है. उम्मीदवार जून में जारी होने वाले पदों के लिए आवेदन करने के लिए पास के साइबर कैफे से मदद ले सकते हैं.
इस वक्त कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई 2020 को समाप्त होगा. लॉकडाउन के चौथे चरण में कुछ चीजों को खोलने की अनुमति दी गई है. पुलिस कॉन्स्टेबल, जेल वार्डर और फायरमैन के लिए भर्ती प्रक्रिया की जा रही है. जल्द ही इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार TNUSRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
शैक्षिक योग्यता और अनुभव:
उम्मीदवार 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए
आयु सीमा:
18 से 24 वर्ष
अधिसूचना जल्द ही टीएन पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन की तारीखों के बारे में अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. बता दें कि जल्द ही सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए भी भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है.
ये भी पढ़ें:
Amazon Daily Quiz: एमेजॉन क्विज प्रतियोगिता में पूछा गया लेखक रस्किन बॉन्ड से जुड़ा प्रश्न
IAS Success Story: पहली बार में विफल होने के बाद उपासना मोहपात्रा ने नहीं हारी हिम्मत, दूसरी बार में हुईं सफल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI