Jobs 2022: 5वीं पास उम्मीदवार पूरा कर सकते हैं सरकारी नौकरी पाने का सपना, इस राज्य में निकली 2748 पद पर भर्ती
TN Jobs 2022: इस भर्ती अभियान के जरिए 2748 पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार 07 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं.
![Jobs 2022: 5वीं पास उम्मीदवार पूरा कर सकते हैं सरकारी नौकरी पाने का सपना, इस राज्य में निकली 2748 पद पर भर्ती TN Revenue Department Jobs 2022 apply for 2748 posts at tn.gov.in Jobs 2022: 5वीं पास उम्मीदवार पूरा कर सकते हैं सरकारी नौकरी पाने का सपना, इस राज्य में निकली 2748 पद पर भर्ती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/27/75ef33dc21022168b969da1ec62a74171664274052058349_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
TN Revenue Department Jobs 2022: नौकरी की तलाश में बैठे कम पढ़े लिखे उम्मीदवारों के लिए बेहद शानदार खबर है. तमिलनाडु राजस्व विभाग (Tamil Nadu Revenue Department) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार राज्य में ग्राम सहायक के 2700 से ज्यादा पद पर भर्ती की जाएगी. आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट tn.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार 07 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
ये है रिक्ति विवरण
नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए ग्राम सहायक के कुल 2748 पद पर भर्ती की जाएगी.
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 5वीं पास होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार को तमिल पढ़ना और लिखना आना चाहिए.
उम्र सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 32 वर्ष होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में सरकारी नियम के अनुसार छूट दी जाएगी.
महत्वपूर्ण जानकारी
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग तमिलनाडु राज्य में कहीं पर भी की जा सकती है.
कैसे करें अप्लाई
आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार सबसे पहले तमिलनाडु राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र भरें. इसके बाद उम्मीदवार जरूरी दस्तावेजों के साथ एप्लीकेशन फॉर्म को तमिलनाडु राजस्व विभाग के पते पर भेज दें. 7 नवंबर के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों को मान्य नहीं किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
ये हैं महत्वपूर्ण तारीख
- भर्ती के लिए आवेदन करने की शुरुआत: 10 अक्टूबर 2022
- भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख: 07 नवंबर 2022
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)