तमिलनाडुः TN TRB BEO Exam 2020 Admit Card Released: तमिलनाडु टीचर्स रिक्रूटमेंट बोर्ड ने ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर पदों के लिये होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज़ कर दिया है. यह परीक्षा 97 पदों को भरने के लिये आयोजित की जाएगी. वे उम्मीदवार जिन्होंने परीक्षा के लिये रजिस्ट्रेशन कराया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिये वेबसाइट का पता है www.trb.tn.nic.in.
जरूरी सूचनाएं
टीएन टीआरबी, बीईओ रिक्रूटमेंट परीक्षा 14, 15 और 16 फरवरी, 2020 को पूर्वाह्न शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. इस बारे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा की तारीख और समय में किसी भी प्रकार के बदलाव आदि के विषय में जानकारी के लिये लगातार आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. अगर परीक्षा के प्रारूप के विषय में बात की जाये तो बीईओ परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी. यहां ध्यान रहे कि उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर अपना एडमिट कार्ड जरूर साथ ले जायें अन्यथा उन्हें प्रवेश से वंचित कर दिया जाएगा और वे परीक्षा नहीं दे पाएंगे.
कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिये सबसे पहले टीएन टीआरबी की आधिकारिक वेबसाइट trb.tn.nic.in पर जाएं. यहां होमपेज पर, बीईओ भर्ती लिंक के लिए एडमिट कार्ड, नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें. ऐसा करते ही आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा. पेज के नीचे जहां 'हॉल टिकट' लिखा हो, उस पर क्लिक करें. इसके बाद लॉग इन करने के लिए अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करें. इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखायी पड़ने लगेगा.
इसे ठीक से चेक कर लें और भविष्य के लिए डाउनलोड करने के बाद एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट जरूर निकाल लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI