इस राज्य में भरे जाएंगे बम्पर पद, ये है रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट
TNPSC Group CTS Exam: तमिलनाडु लोक सेवा आयोग की संयुक्त तकनीकी सेवा परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. उम्मीदवार 14 जून 2024 तक tnpsc.gov.in पर पंजीकरण कर सकते हैं.
![इस राज्य में भरे जाएंगे बम्पर पद, ये है रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट TNPSC Group CTS exam registration apply for bumper posts last date 14 June इस राज्य में भरे जाएंगे बम्पर पद, ये है रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/29/a6e83b9390214135dbe2b60483c5c7081716980270338349_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
TNPSC Group CTS Exam Registration: तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (टीएनपीएससी) की तरफ से संयुक्त तकनीकी सेवा परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू की जा चुकी है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस एग्जाम के लिए आधिकारिक साइट tnpsc.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं. इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 14 जून 2024 है.जबकि आवेदन सुधार विंडो 19 से 21 जून तक खुली रहेगी. उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
इस भर्ती अभियान के जरिए राज्य के अलग-अलग विभागों में कुल 118 पद भरे जाएंगे. जिनमें सहायक प्रबंधक, उप प्रबंधक, सहायक निदेशक और अन्य पद शामिल हैं.
TNPSC Group CTS Exam Registration: कब होगी परीक्षा
संयुक्त तकनीकी सेवा परीक्षा (सीटीएसई) पेपर I 28 जुलाई को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक एक ही पाली में आयोजित होने वाली है. CTSE 2024 पेपर II 12 से 16 अगस्त 2024 के बीच आयोजित किया जएगा.
TNPSC Group CTS Exam Registration: चयन प्रक्रिया
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (पेपर I, पेपर II का पार्ट बी) और इंटरव्यू में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर किया जाएगा.
TNPSC Group CTS Exam Registration: कैसे करें रजिस्ट्रेशन
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाएं
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन टैब पर जाएं
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार संयुक्त तकनीकी सेवा परीक्षा 2024 के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार पंजीकरण करें
- स्टेप 5: फिर उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरें
- स्टेप 6: इसके बाद दस्तावेज़ अपलोड करें
- स्टेप 7: अब शुल्क का भुगतान करें
- स्टेप 8: अब आवेदन पत्र सबमिट कर दें
- स्टेप 9: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें
- स्टेप 10: अंत में आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें
TNPSC Group CTS Exam Registration: इन डेट्स का रखें खास ध्यान
- अधिसूचना जारी होने की तारीख: 15.05.2024
- आवेदन प्रोसेस शुरू होने की तारीख: 14.06.2024
- आवेदन पत्र में सुधार करने की तारीख: 19.06.2024 से लेकर 21.06.2024
- पेपर I की तारीख: 28.07.2024
- पेपर II की डेट्स: 12.08.2024 से 16.08.2024
TNPSC Group CTS Exam Registration: यहां मिलेगी जानकारी
रजिस्ट्रेशन में दिक्कत आने पर उम्मीदवार helpdesk@tnpscexams.in पर ईमेल कर सकते हैं. उम्मीदवार अन्य डिटेल्स के लिए Grievance.tnpsc@tn.gov.in पर ईमेल करें या फिर डाक के जरिए अपनी क्वेरी भेज सकते हैं.
यहां क्लिक कर चेक करें Notification
डायरेक्ट लिंक के जरिए आवेदन करें
यह भी पढ़ें: 80 हजार से ज्यादा सैलरी चाहिए तो इन सरकारी नौकरियों के लिए तुरंत करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)