TNPSC Recruitment 2022: तमिलनाडु लोक सेवा आयोग द्वारा इंजीनियर्स के पदों पर भर्ती निकाली गई थी, जिसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया जल्द खत्म हो जाएगी. इस भर्ती द्वारा ऑटोमोबाइल इंजीनियर, जूनियर इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर और असिस्टेंट इंजीनियर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती अभियान के द्वारा 550 से ज्यादा पदों पर भर्ती होगी. इन पदों को संयुक्त इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2022 के माध्यम से भरा जाना है. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 03 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


ये है रिक्ति विवरण



  • असिस्टेंट इंजीनियर- 501 पद

  • असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ इंडस्ट्रियल सेफ्टी एंड हेल्थ- 18 पद

  • टेक्निकल असिस्टेंट- 11 पद

  • जूनियर इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर- 8 पद

  • जनरल फोरमैन- 7 पद

  • ऑटोमोबाइल इंजीनियर- 4 पद


शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती के तहत ऑटोमोबाइल इंजीनियर के पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के पास ऑटोमोबाइल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए. वहीं, जूनियर इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर के पद के लिए इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री होना आवश्यक है. असिस्टेंट इंजीनियर के लिए इंजीनियरिंग में डिग्री और असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ इंडस्ट्रियल सेफ्टी एंड हेल्थ के पद के लिए मैकेनिकल इंजीनियरिंग, प्रोडक्शन इंजीनियरिंग या टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी में डिग्री होना जरूरी है.

इतनी मिलेगी सैलरी
अधिसूचना के अनुसार ऑटोमोबाइल इंजीनियर के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 56,100 से लेकर 2,05,700 रुपये वेतन प्रदान किया जाएगा. वहीं, असिस्टेंट इंजीनियर के पदों के लिए अभ्यर्थियों को 37,700 से लेकर 1,38,500 रुपये वेतन दिया जाना है.


ऐसे करें आवेदन



  • उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट http://www.tnpsc.gov.in या http://www.tnpscexams.in पर जाएं.

  • अब वह वन टाइम रजिस्ट्रेशन सिस्टम के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करें.

  • इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगइन करें.

  • अब आयोग की वेबसाइट पर अधिसूचित भर्ती के लिए Apply Now पर क्लिक करें.

  • इसके उस पद के नाम का चयन करें जिसके लिए आवेदन करना चाहते हैं.

  • अब जरुरी जानकारी भरकर सबमिट पर क्लिक कर दें.  


​​Supreme Court Jobs 2022: सुप्रीम कोर्ट में निकली इस पद पर भर्ती, जल्द करें आवेदन, इतनी मिलेगी सैलरी


​RECPDCL Jobs: एग्जीक्यूटिव पदों पर निकली वैकेंसी, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन, जल्द करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI