BTSC Bihar Recruitment 2022: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) की ओर से एएनएम, ईसीजी तकनीशियन सहित विभिन्न पदों के लिए आज आखिरी मौका है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 12711 पदों पर आवेदन निकाले गए थे. इन पदों के लिए आवेदन करने की आज लास्ट डेट है. जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है. वह अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट pariksha.nic.in पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन कर लें.
जानें वैकेंसी डिटेल्स
बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 अगस्त 2022 से शुरू है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए एएनएम के 10709 पदों, ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट के 1096 पदों, एक्स – रे तकनीशियन के 803 पदों और ईसीजी तकनीशियन के 163 रिक्त पदों को भरा जाएगा.
आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारी
- बिहार बीटीएससी के इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 1 सितंबर 2022 है.
- इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास ऑग्जिलरी नर्स मिडवाइफ की डिग्री हो.
- इसके साथ ही जरूरी है कि कैंडिडेट बिहार नर्सिंग एसोसिएशन के साथ रजिस्टर्ड भी हो.
- इन पदों के लिए आयु सीमा श्रेणी के अनुसार अलग है.
- मोटे तौर पर कैंडिडेट्स की आयु 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में नियम के अनुसार छूट मिलेगी.
- इन पदों पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 20,000 रुपए तक सैलरी मिलेगी. इसके साथ ही ग्रेड पे 2400 रुपए भी मिलेगा. स्टार्टिंग सैलरी 5200 रुपए है.
- फीमेल हेल्थ वर्कर के इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 200 रुपए शुल्क देना होगा.
- इन पदों पर सेलेक्शन बीटीएससी द्वारा तैयार मेरिट के आधार पर होगा.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI