पश्चिम बंगाल सर्कल में ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के 2357 खाली पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 अगस्त यानी आज बंद हो जाएगी. जिन पश्चिम बंगाल के इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक इन पदों के लिए अप्लाई नहीं किया है उनके पास आज भर का मौका है, फौरन आधिकारिक वेबसाइट appost.in/gdsonline पर जाकर आवेदन करें.


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए दो हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती होनी है. इन पदों में ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM) असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) और डाक सेवक की वैकेंसी शामिल हैं.


एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन - उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त स्कूल बोर्ड ऑफ एजुकेशन से 10वीं कक्षा पास  होना चाहिए और अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप में अंग्रेजी, गणित और स्थानीय भाषा का अध्ययन किया होना चाहिए. स्थानीय भाषा का ज्ञान अनिवार्य है और उम्मीदवारों को कम से कम 10 वीं कक्षा तक इसका अध्ययन किया होना चाहिए.


आयु सीमा- 20 जुलाई 2021 तक इन पदों के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है. वहीं कुछ श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट भी दी गई है.


पश्चिम बंगाल GDS भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें



  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट appost.in  पर जाएं.

  2. यूनिक रजिस्ट्रेशन आईडी के लिए होमपेज पर 'स्टेज 1 रजिस्ट्रेशन सेक्शन’ के माध्यम से खुद को रजिस्टर्ड करें.

  3. एप्लीकेशन फीस का भुगतान 'स्टेप-2 शुल्क भुगतान' सेक्शन के माध्यम से करें.

  4. इसके बाद ऑनलाइन वांछित पद के लिए 'स्टेप 3 ऑनलाइन आवेदन करें' सेक्शन में जाएं.

  5. फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और पोस्ट प्राथमिकताएं सबमिट करें.

  6. एक बार प्रिव्यू करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें


सेलेक्शन प्रोसेस


उम्मीदवारों का सेलेक्शन ऑनलाइन जमा किए गए आवेदनों के आधार पर नियमों के अनुसार ऑटोमेटिक जेनरेटिड मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा. हायर एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के लिए कोई वेटेज नहीं दिया जाएगा.  


ये भी पढ़ें


IAS Success Story: आईएएस बनने के लिए बैंक की नौकरी छोड़ी, शादीशुदा जिंदगी के साथ कुछ इस तरह Anu Kumari को मिली सफलता


IAS Success Story: कभी सेकंड डिवीजन लाने वाले Junaid Ahmad कैसे बने आईएएस अफसर? जानें उनकी सफलता का राज


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI