आईडीबीआई(IDBI) बैंक में एग्जीक्यूटिव के 920 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन-आवेदन करने का आज आखिरी मौका है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे फौरन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 4 अगस्त 2021 को शुरू हुआ था. इस भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा 5 सितंबर 2021 को प्रस्तावित है. उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड अगस्त के आखिरी सप्ताह में जारी किए जाने की उम्मीद है.
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन- एग्जीक्यूटिव के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं जनरल, ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के ग्रेजुएशन में कम से कम 55% अंक और एससी, एसटी और दिव्यांगों के ग्रेजुएशन में 50% नंबर होने चाहिए.
आयु सीमा- इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए.
एप्लीकेशन फीस - जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा. वहीं एससी और एसटी कैंडिडेट्स के लिए एप्लीकेशन फीस 200 रुपये है. आवेदन शुल्क ऑनलाइन या ई-चालान के जरिए जमा किया जा सकता है.
IDBI एग्जीक्यूटिव के पदों के लिए कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले IDBI बैंक लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाएं.
- होमपेज पर उपलब्ध करियर लिंक पर जाएं.
- एक नया पेज ओपन होगा, यहां उम्मीदवारों को एग्जीक्यूटिव लिंक पर क्लिक करना होगा.
- खुद को रजिस्टर करें और अकाउंट में लॉगिन करें.
- अपना आवेदन फॉर्म भर दें और सबमिट पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रख लें
ये भी पढ़ें
UPSSSC PET 2021: यूपी पीईटी 2021 के एडमिट कार्ड जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI