Punjab Police Recruitment 2021: सिविलियन सपोर्ट स्टाफ के 634 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी मौका, फौरन करें अप्लाई
Punjab Police Recruitment 2021: पंजाब पुलिस आज सिविलियन सपोर्ट स्टाफ पदों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को बंद कर देगी.उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Punjab Police Recruitment 2021: पंजाब पुलिस 7 सितंबर 2021 यानी आज सिविलियन सपोर्ट स्टाफ के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को बंद कर देगी. जिन इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है उनसे पास बस आज भर का मौका है, फौरन पंजाब पुलिस की आधिकारिक साइट punjabpolice.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
बता दें कि पंजाब पुलिस के इन्वेस्टिगेशन कैडर में 'सिविलियन सपोर्ट स्टाफ' (नॉन यूनिफॉर्म) के 634 खाली पदों पर भर्ती करने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 17 अगस्त 2021 को शुरू किया गया था. सिविलियन सपोर्ट स्टाफ के कैडर में भर्ती एक कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म (CAF) और कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के माध्यम से की जाएगी, जिसके बाद डॉक्यूमेंट स्क्रूटनी होगी.
पंजाब पुलिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले पंजाब पुलिस की आधिकारिक साइट punjabpolice.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध सिविलियन सपोर्ट स्टाफ लिंक पर क्लिक करें.
- एक नया पेज ओपन होगा जहां उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सीधा लिंक मिलेगाय
- लिंक पर क्लिक करें और आवेदन पत्र भरें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक कर दें.
- आपका आवेदन जमा हो गया है.
- कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी लेकर रख लें.
आवेदन शुल्क
परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले जनरल कैटेगिरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1500 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं भूतपूर्व सैनिक वर्ग के लिए 700 रुपये आवेदन शुल्क है. जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और ईडब्ल्यूएस कैटेगिकी के उम्मीदवारों को 900 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
ये भी पढ़ें
NEET PG 2021: नीट पीजी 2021के एडमिट कार्ड जारी, 11 सितंबर को है परीक्षा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI