BSF Constable Recruitment 2021: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) 22 सितंबर 2021 यानी आज स्पोर्ट्स कोटा 2020-21 के तहत कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को बंद कर देगा. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे फौरन BSF की आधिकारिक साइट rectt.bsf.gov पर जाकर अप्लाई कर दें. आवेदन प्रक्रिया 9 अगस्त 2021 को शुरू हुई थी.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए ऑर्गेनाइजेशन में 269 पदों पर भर्ती की जाएगी. भर्ती केवल मेधावी खिलाड़ियों के लिए है जो या तो पदक विजेता / पोजिशन होल्डर हैं या आधिकारिक नोटिफिकेशन में शामिल प्रतिभागी हैं.
आयु सीमा- पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2021 तक 18 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित कैटेगरी को आयु में कुछ छूट दी गई है.
BSF कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें
- जो उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
- सबसे पहले BSF की आधिकारिक साइट rectt.bsf.gov पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध रिक्रूटमेंट ओपनिंग पर क्लिक करें.
- एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अप्लाई हियर लिंक पर क्लिक करना होगा.
- सभी जरूरी डिटेल्स दर्ज करें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- इस पूरी प्रक्रिया के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- सबमिट पर क्लिक करें,आपका आवेदन जमा हो गया है।
- कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी लेकर रख लें.
आवेदन शुल्क
स्पोर्ट्स कोटे के तहत कॉन्स्टेबल (GD) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल (UR) या ओबीसी कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों को BSF भर्ती वेबसाइट के माध्यम से आवेदन शुल्क के रूप में केवल 100 रुपये (एक सौ रुपये) का भुगतान करना होगा.
ये भी पढ़ें
Scholarship Programs 2021: झारखंड के 6 आदिवासी छात्रों को UK में स्टडी के लिए मिली स्कॉलरशिप
Covid-19 में अभिभावक खोने वाले 10वीं-12वीं के छात्रों से CBSE नहीं लेगी रजिस्ट्रेशन और एग्जाम फीस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI