DSE Odisha Teacher Recruitment: माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, ओडिशा शिक्षक भर्ती के लिए रजिशट्रेशन प्रक्रिया को आज बंद कर देगा. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे फौरन ओडिशा के सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में कॉन्ट्रैक्चुअल हिंदी टीचर्स, संस्कृत टीचर्स और फिजिकल एजुकेशन शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए डीएसई ओडिशा की आधिकारिक साइट dseodisha.azurewebsites.net पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन परीक्षा अक्टूबर 2021 के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए हिंदी शिक्षक के 2055 पद, संस्कृत शिक्षक के 1304 पद और फिजिकल एजुकेशन टीचर्स के 1260 पदों पर भर्ती की जाएगी.
DSE ओडिशा शिक्षक भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें
- DSE ओडिशा की आधिकारिक साइट पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध शिक्षक भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करें और उन्हें अपलोड करें.
- आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- अब सबमिट पर क्लिक करें.
- आपका आवेदन जमा हो गया है.
- कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी लेकर रख लें.
आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगिरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये प्रोसेसिंग फीस के रूप में भुगतान करना होगा. वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपये प्रोसेसिंह फीस के रूप में भुगतान करना होगा. भुगतान ऑनलाइन आवेदन पेज पर ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
मध्य प्रदेश: खुशखबरी, सरकार जल्द करेगी 1 लाख पदों पर भर्ती, मुख्यमंत्री ने किया एलान
JEE Main Result 2021: बुधवार तक जारी होंगे JEE मेन सेशन 4 के परिणाम, मिनिस्ट्री ने किया कंफर्म
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI