नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड पर्सनल (आईबीपीएस) के स्पेशलिस्ट ऑफिसर (एसओ) के पद पर आवेदन करने का आज अंतिम दिन है. आईबीपीएस ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के लिए कुल 1,163 पदों के लिए आवेदन मांगे थे. जो भी उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.


आपको बता दें कि (आईबीपीएस) की स्पेशलिस्ट ऑफिसर परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार को बैंक में नौकरी मिलेगी. स्पेशलिस्ट ऑफिसर के लिए ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट दोनों ही उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख आज है. फॉर्म भरने की फीस एससी, एसटी और अन्य के लिए 100 रुपये है. वहीं सामान्य कैटेगरी और ओबीसी के उम्मीदवारों के लिए फीस 600 रुपये है. एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म भरने से पहले अपनी फोटो, लिखित डिक्‍लरेशन और हस्‍ताक्षर की स्‍कैंड कॉपी अपने पास रख लें. आवेदन भरने के लिए कम से कम उम्र 18 साल होनी चाहिए. वहीं अधिकतम आयु सीमा 30 साल है.


आवेदन के लिए योग्यता-


जिनके पास 4 साल की इंजीनियरिंग की डिग्री हो.
कम्प्यूटर एप्लिकेशन की डिग्री हो.
जिनके पास इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन की ड्रिगी हो. ज्यादा जानकारी के लिए आप आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जा सकते हैं.


ऐसे करें आवेदन-


सबसे पहले आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं. उसके बाद होमपेज पर दिए गए लिंक IBPS SO 2020 पर क्‍ल‍िक करें. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा. वहां न्‍यू रजिस्‍ट्रेशन के लिंक पर क्‍ल‍िक करें. फिर से एक नया पेज खुलेगा. इसके बाद अपनी सारी जानकारी के साथ ऑनलाइन एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म में भर दें. अब अपनी फोटो, बाएं हाथ के अंगूठे का निशान, लिखित डिक्‍लरेशन और हस्‍ताक्षर की स्‍कैंड कॉपी को अपलोड कर दें. जानकारी को एक बार चेक कर लें. जानकारी भरने के बाद प्रोविजनल रजिस्‍ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जनरेट होगा. इस रजिस्‍ट्रेशन नंबर और पासवर्ड अपने पास सेव करके रख लें. इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें.


उम्‍मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, कैश कार्ड/ मोबाइल वॉलेट के जरिये एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म की फीस भर सकते हैं. जब आप फीस भर देंगे तो एक ई-रसीद जारी होगी. उसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें.


ये है चयन की प्रक्रिया-


उम्मीदवार का चयन प्री और मेन परीक्षा के आधार पर होगा. जो उम्मीदवार प्री में सफल होंगे उनको मेन परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. मेन परीक्षा 25 जनवरी, 2020 को होगी. दोनों परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी. पेपर दो घंटे का होगा. पेपर के तीन सेक्शन होंगे. जिसमें इंग्लिश के 25 मार्क्स, रीजनिंग के 50 मार्क्स और जनरल अवेयरनेस के 50 मार्क्स होंगे.


ये भी पढ़ें-


नेशनल स्टेटिकल ऑर्गनाईजेशन का दावा, देश का हर पांचवा युवा बेरोजगार


देश में शहरी बेरोजगारी दर जनवरी-मार्च 2019 में घटकर 9.3 प्रतिशत रही- सरकारी आंकड़े