UPSSSC PET 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से आयोजित की जानें वाली पीईटी परीक्षा 2022 के लिए कल आवेदन की अंतिम तिथि है. अभी तक जिन उम्मीदवारों ने इन पदों पर आवेदन नहीं किया है तो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जुलाई 2022 है. 


महत्वपूर्ण तिथि 
आवेदन शुरू होने की तिथि: 28 जून 2022
आवेदन की अंतिम तिथि: 27 जुलाई 2022
आवेदन में संशोधन की तिथि : 3 अगस्त 2022


शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदक करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल या समकक्ष या इंटरमीडिएट पास होना चाहिए।


आयु सीमा 
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा  18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. 

जानें आवेदन शुल्क 
पीईटी 2022 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को 185 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं एससी व एसटी वर्ग के लिए 95 रूपये और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के लिए 35 रुपये आवेदन फीस निर्धारित की गई है. भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के जरिए ऑनलाइन मोड में किया जाएगा. 


जानें कैसे करें आवेदन 



  • सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइटupsssc.gov.in पर जाएं.

  • होम पेज पर दिए Candidate Registration पर क्लिक करें.

  • मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.

  • अब पीईटी 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करें. 

  • आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें.

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें. 


​HPSC HCS Answer Key 2021: हरियाणा सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा की आंसर की जारी, ऐसे करें चेक


​​HPCL Admit Card 2022: एचपीसीएल ने जारी किए तकनीशियन भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI