Teacher Recruitment 2021: असम में टीचर के 9354 पदों पर बंपर वैकेंसी, कल है आखिरी तारीख, जल्द करें आवेदन
Teachers Recruitment 2021: असम की ओर से टीचर के पद पर निकली बंपर वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 27 अक्टूबर 2021 को बंद हो जाएगी.
DEE Assam Teachers Recruitment 2021: डायरेक्टर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन, असम (directorate of elementary education, Assam) की ओर से टीचर के पद पर निकली बंपर वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 27 अक्टूबर 2021 को बंद हो जाएगी. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक इसके लिए अप्लाई नहीं किया है वो ऑफिशियल वेबसाइट- dee.assam.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह भर्तियां लोअर प्राइमरी स्कूल और अपर प्राइमरी स्कूल के लिए निकाली गई हैं. इसके तहत निदेशालय कुल 9354 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. आवेदन की प्रक्रिया 27 सिंतबर 2021 से शुरू हो गई है.
डायरेक्टर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन, असम की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 9354 पदों में से 7,242 पदों पर लोअर प्राइमरी स्कूल में असिस्टेंट टीचर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. वहीं 2,112 पदों पर असिस्टेंट टीचर साइंस, असम लैंग्वेज टीचर एंड मणिपुर लैंग्वेज टीचर के पदों में अपर प्राइमरी स्कूलों में नियुक्ति की जाएगी.
आयु सीमा
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवारों की आयु अनारक्षित श्रेणी के लिए 18 से 40 वर्ष, पूर्व सैनिकों के लिए 42 वर्ष, ओबीसी / एमओबीसी के लिए 43 वर्ष होनी चाहिए. इसके अलावा एससी / एसटी / एसटी के लिए अभ्यर्थियों की आयु 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं दिव्यांग के लिए अभ्यर्थियों की आयु 50 साल होनी चाहिए.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 27 सितंबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि - 27 अक्टूबर 2021
ऐसे करें आवेदन
इसमें आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- पर जाएं.
वेबसाइट के होम पेज पर Recruitment पर क्लिक करें.
अब Recruitment of Regular Teachers of LP and UP Schools के ऑप्शन पर जाएं.
अगले पेज पर Apply Online for the post of Regular Teachers of LP and UP Schools under DEE, Assam 2021-22 के लिंक पर क्लिक करें.
अब रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
रजिस्ट्रेशन होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः IOCL Recruitment 2021: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की कई रिफाइनरी में अप्रेंटिस के पदों पर निकली भर्तियां, जानें डिटेल
OPSC Recruitment 2021: असिस्टेंट प्रोफेसर के 600 पदों पर निकली भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI