Gate 2022 Registration : लेट फीस के साथ GATE 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. बिना विलंब शुल्क के गेट 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 सितंबर को समाप्त हो गई थी. गेट 2022 वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में लिखा गया है कि, “बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2021 है. आवेदन अभी भी 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2021 तक विलंब शुल्क के साथ जमा किए जा सकते हैं. ”
GATE 2022 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
जो छात्र GATE 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें वर्तमान में किसी भी अंडर ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम के थर्ड ईयर या उच्चतर वर्षों में अध्ययनरत होना चाहिए. जिन छात्रों ने पहले ही इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी आर्किटेक्चर, साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स में सरकार द्वारा अप्रूव्ड कोई डिग्री कार्यक्रम पूरा कर लिया है, वे भी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
GATE 2022 के लिए कैसे करें आवेदन
- गेट 2022 की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन टैब पर क्लिक करें.
- खुद को रजिस्टर्ड करें.
- सभी जरूरी डिटेल्स दर्ज करें और आवेदन पत्र भरें
- फोटोग्राफ और सभी रेलिवेंट डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- भविष्य के संदर्भ के लिए उस की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
विस्तारित की गई रजिस्ट्रेशन अवधि के दौरान, ओपन कैटेगिरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपये है. वहीं महिला, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 1250 रुपये है.
3 जनवरी 2022 को जारी होंगे एडमिट कार्ड
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर 5, 6, 12 और 13 फरवरी को GATE 2022 आयोजित करेगा. एडमिट कार्ड 3 जनवरी को जारी किए जाएंगे. गेट 2022 को 29 पेपरों के लिए आयोजित किया जाएगा. छात्र दो पेपरों के संयोजन को पेपर के कॉम्बिनेशन की दी गई लिस्ट में से चुन सकते हैं. GATE का आयोजन मास्टर प्रोग्राम में एडमिशन और कुछ सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में भर्ती के लिए किया जाता है.
ये भी पढ़ें
MOSB CAPF Recuritment : मेडिकल ऑफिसर के पदों पर निकली भर्तियां, यहां करें अप्लाई
UPTET 2021: यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, यहां करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI