(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CDAC Recruitment 2021: सीडैक में प्रोजेक्ट इंजीनियर समेत कई पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख कल, फॉलो करें ये स्टेप
CDAC Recruitment 2021: सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग यानी C-DAC, नोएडा में प्रोजेक्ट इंजीनियर समेत कई पदों पर निकली वैकेंसी में आवेदन करने आखरी तारीख कल यानी 22 दिसंबर 2021 तक है.
CDAC Recruitment 2021: सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग यानी C-DAC, नोएडा में प्रोजेक्ट इंजीनियर समेत कई पदों पर निकली वैकेंसी में आवेदन करने आखरी तारीख कल यानी 22 दिसंबर 2021 तक है. इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 261 पदों पर भर्तियां होनी है. इसमें (CDAC Recruitment 2021) आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट cdac.in पर जाना होगा.
सीडैक नोएडा (CDAC Noida) में इन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 8 दिसंबर 2021 को जारी हुआ था. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आखिरी तारीख बीत जाने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर दें. भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री के अधीन आने वाले सेंटर फॉर डेवलपमेंट आफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग में यह भर्तियां की जाएंगी.
जानें कैसे करें आवेदन
स्टेप 1- आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- cdac.in पर जाएं.
स्टेप 2- वेबसाइट की होम पेज पर दिए Careers ऑप्शन पर जाएं.
स्टेप 3- इसमें Advertisement No. C-DAC/Noida/04/December/2021 के लिंक पर जाना होगा.
स्टेप 4- अब Apply Online के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5- इसके बाद मांगी गई डिटेल्स को भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें.
स्टेप 6- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
स्टेप 7- आवेदन पूरा होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.
इन पदों पर होगी भर्तियां
सीडैक नोएडा की ओर से जारी इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 261 पदों पर भर्तियां होंगी. इसमें प्रोजेक्ट मैनेजर के लिए 11 सीटें रखी गई है. वही प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद पर 221 सीटें निर्धारित है. इसके अलावा सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर के 29 पदों पर भर्तियां होंगी. बता दें कि सीडैक नोएडा द्वारा 261 पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्तियां की जाएंगी.
इन बातों का रखें ध्यान
उम्मीदवारों को आवेदन से पहले योग्यता एवं भर्ती के अन्य विवरणों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों के पास वैलिड ईमेल आइडी व मोबाइल नंबर होना चाहिए, जिसे उन्हें पूरी चयन प्रक्रिया के दौरान एक्टिव रखना होगा. वहीं ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के अधिक से अधिक विवरणों को उम्मीदवारों को भरना चाहिए.
JKSSB Exams: कड़े सुरक्षा इंतजामों में चल रहीं है जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड की परीक्षाएं
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI