UPPCL AE JE Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से जारी जूनियर इंजीनियर और असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 02 दिसंबर 2021 है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट uppcl.org या upenergy.in पर जाना होगा.


यहां देखें वैकेंसी डिटेल
नोटिफिकेशन के मुताबिक जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के 173 पदों पर भर्ती होगी. जबकि असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन/कंप्यूटर साइंस/आईटी) के 113 पदों पर वैकेंसी निकली है. 


भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखें  
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 12 नवंबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 2 दिसंबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 2 दिसंबर 2021
भर्ती परीक्षा की तारीख- जनवरी 2022


जरूरी योग्यता और उम्र सीमा 
असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में बीटेक या बीई की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा जूनियर इंजीनियर के पदों पर संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग का डिप्लोमा हासिल कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्र सीमा की बात करें तो जेई के पदों के लिए 18 से 40 साल है. जबकि असिस्टेंट इंजीनियर के पदों के लिए उम्र सीमा 21 से 40 साल है. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी.


आवेदन शुल्क 
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 1180 रुपये है. एससी और एसटी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 826 रुपये है. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग से जमा किया जा सकता है.


ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले यूपीपीसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट upenergy.in पर जाएं.
होमपेज पर, “रिक्ति / परिणाम” लिंक पर क्लिक करें.
स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगाAPPLY ONLINE FOR THE POST OF ” JUNIOR ENGINEER (TRAINEE) ELECTRICAL” AGAINST ADVT. NO. 07/VSA/2021/JE/ELECTRICAL लिंक पर क्लिक करें.
अगले पृष्ठ पर, निर्देशों को पढ़ें और अपना रजिस्ट्रेशन करें.
लॉगिन आईडी और पासवर्ड बनाएं.आवेदन पत्र में आवश्यक विवरण भरें और दस्तावेज अपलोड करें.
ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें.
आप भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र की एक हार्ड कॉपी रखने के लिए एक प्रिंट आउट लें.


ये भी पढ़ें


MP High Court Recruitment 2021: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर पोस्ट के लिए निकली बंपर वैकेंसी, इस तरह करें अप्लाई


RPSC Recruitment 2021: राजस्थान चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर भर्ती, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन 


 


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI