Hiring Apps: कोरोना महामारी का प्रकोप फैले हुए 2 साल से ज्यादा का समय बीत गया है, लेकिन कोरोना का प्रसार अभी भी दुनियाभर के व्यवसायों पर अपना प्रभाव डाल रहा है. शोध के अनुसार इस समय भारत में करीब 2 मिलियन (20 लाख) ग्रेजुएट्स और आधा मिलियन (5 लाख) पोस्टग्रेजुएट्स बेरोजगार हैं, जो अपने लिए सही नौकरी की तलाश में है. आज जब मनचाही जॉब की तलाश के लिए लाखों पोस्ट और एडिशनल टूल्स, जैसे कॅरियर कोचिंग, जॉब के अनुकूल खास रिज्यूम बनवाने की सुविधा मौजूद है. कई ब्लॉग्स पर भी मनचाही नौकरी हासिल करने के बारे में कई आइडियाज दिए जाते हैं, जो काफी मददगार होते हैं.इस स्थिति में नौकरी की तलाश के लिए जॉब वेबसाइट का इस्तेमाल करना सबसे बेहतरीन और सबसे प्रभावी तरीकों में से एक है. लोग जॉब वेबसाइट पर दर्जनों पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. यहां 5 बेहतरीन जॉब पोर्टल की सूची दी जा रही है, जिससे आपको 2022 में अपने सपनों की नौकरी ढूंढने में मदद मिलेगी.


शाइन डॉट.कॉम (Shine.com) 
जब दूसरे जॉब पोर्टल उम्मीदवार की नौकरी की तात्कालिक जरूरत को पूरा करने में जुटे थे, उस समय Shine.com ने बाजार की मौजूदा चुनौतियों का काफी गहराई से अध्ययन किया और उन चुनौतियों को तकनीक की मदद से हल करने के कई उपायों के बारे में बताया आज यह पोर्टल नौकरी की तलाश करने वाले 4.1 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स के लिए काफी मददगार बन चुका है. अब तक इस पोर्टल से 3 लाख से ज्यादा नौकरियां ऑफर की जा चुकी हैं. 8 हजार से ज्यादा नियोक्ता इस प्लेटफॉर्म से जुड़े हैं. इनमें एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, डेलॉइट, इंफोसिस, आईसीआईसीआई और अमेज़न जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल हैं.


इनडीड (Indeed)
इनडीड भारत के सबसे मशहूर जॉब पोर्टल में से एक है, जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में नौकरी की तलाश के लिए किया जाता है. कोरोना वायरस के समय में लोगों की सहायता के लिए अपने वर्क टूल्स की मदद से महामारी के दौरान लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने में इस पोर्टल ने अपनी भूमिका निभाई. इंडिया यस ऑनलाइन पोर्टल से आप लाखों नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं और अपने कॅरियर को अपग्रेड कर सकते हैं.


जॉब्स फॉर हर (Jobs For Her)
यह प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर्ड 2.2 मिलियन नौकरी के उम्मीदवारों को देश की 7500 से ज्यादा कंपनियों से जोड़ती है. इस प्लेटफॉर्म पर अपने करियर की शुरुआत या फिर से शुरुआत करने वाली महिलाओं को परामर्श भी दिया जाता है. महिलाओं को नौकरी की शुरुआत से पहले जॉब के लिए उन्हें जरूरी कौशल से दक्ष करने के लिए कंपनी के पास 500 से ज्यादा रिस्किलिंग पार्टनर है, जो महिलाओं के कौशल को फिर से निखारने, संवारने का अवसर प्रदान करते हैं.


मॉन्स्टर (Monster)
भारत समेत दुनिया भर के नौकरी के आवेदकों के लिए मॉन्स्टर एक मशहूर वेबसाइट है. यहां नियोक्ताओं और भविष्य के कर्मचारियों के लिए काफी विस्तृत विकल्प हैं. यह रैंडस्टेड होल्डिंग का एक सहायक उपक्रम है. यह एक डच मल्टीनेशनल ह्यूमन रिसोर्स कंसल्टिंग फॉर्म है, जिसका हेडक्वॉर्टर मैसाचुसेट्स के वेस्टन में स्थित है.


नौकरी डॉट.कॉम (Naukri.com)
यह प्लेटफॉर्म नौकरी की तलाश के लिए रिज्यूम डेटा बेस एक्सेस, लिस्टिंग्स और रेस्पॉन्स मैनेजमेंट टूल जैसे कई तरह के उत्‍पादों की पेशकश करता है. किसी भी समय 4,75,000 लाइव नौकरियों और 60 मिलियन उम्मीदवारों से ज्यादा के सीवी तैयार करने की सेवा प्रदान कर कंपनी ने  76,000 कॉरपोरेट क्लाइंट्स को अपनी सेवाएं दी थीं. कंपनी के भारत के 42 शहरों में 56 ऑफिस हैं. विदेश में कंपनी के ऑफिस दुबई, रियाद, अबू धाबी और बहरीन में हैं.


ये भी पढ़ें :-​​LBSNAA Recruitment 2022: लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में निकली वैकेंसी, 40 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी


​​High Court Recruitment 2022: हाईकोर्ट में निकली प्राइवेट सेक्रेटरी के पदों पर वैकेंसी, ग्रेजुएट्स करें आवेदन