Top 5 High-Paying Jobs in Arts and Entertainment Industry: 10वीं के बाद ज्यादातर स्टूडेंट्स साइंस स्ट्रीम में एडमिशन लेना चाहते हैं. हालांकि, कुछ स्टूडेंट्स ऐसे भी होते हैं जो आर्ट्स स्ट्रीम में एडमिशन लेते हैं. कई बार पैरेंट्स को लगता है कि आर्ट्स स्ट्रीम में पैसा कम है, जो बेहतर लाइफ के लिए रिस्की है. हालांकि, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. आज हम आर्ट्स स्ट्रीम के अभ्यर्थियों के लिए सबसे ज्यादा सैलरी वाली 5 नौकरियां बता रहे हैं. इस फील्ड में करियर बनाकर आप लाखों रुपये कमा सकते हैं.
फैशन डिजाइनर
ट्रेंड के हिसाब से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स इन दिनों बेस्ट ऑप्शन में से एक है. इसमें आप ग्रेजुएशन या डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं. कोर्स करने के बाद आपको हर महीने 30 हजार रुपये तक की सैलरी मिल सकती है. अनुभव के आधार पर आप मोटी कमाई भी कर सकते हैं.
फिल्म डायरेक्टर
फिल्मों में रुचि रखने वाले लोगों के लिए ये करियर ऑप्शन बेस्ट है. फिल्म डायरेक्टर बनकर आप पॉपुलैरिटी भी पा सकते हैं. फिल्म डायरेक्टर को मोटी सैलरी के साथ रखा जाता है.
ये भी पढ़ें- Career Tips: 12वीं करने वालों के लिए ये 5 कोर्स हैं सबसे बेस्ट, पढ़ाई के बाद मिल सकती है अच्छी नौकरी
क्रिएटिव राइटर
इन दिनों हर क्षेत्र में अलग अलग विषयों पर लिखने वाले लोगों की जरूरत पड़ती है. चाहे फिल्म हो या धारावाहिक, क्रिएटिव राइटर बनकर आप लाखों रुपये महीने कमा सकते हैं. इतना ही नहीं, यदि आप अच्छा लिखने लगे तो आपके लिए काम की कभी कोई कमी नहीं रहेगी.
म्यूजिक डायरेक्टर
म्यूजिक डायरेक्टर बनकर आप फिल्मों में आसानी से काम कर सकते हैं. इसके लिए आप डिप्लोमा या डिग्री कोर्स भी कर सकते हैं और करियर को स्टेबल कर सकते हैं. फिल्मों में म्यूजिक डायरेक्टर बनकर आप मोटी कमाई कर सकते हैं.
क्रिएटिव डायरेक्टर
अभ्यर्थी क्रिएटिव डायरेक्टर के क्षेत्र में भी करियर बना सकते हैं. आप फिल्मों, एड्स या फैशन जैसी विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर बखूबी काम कर सकते हैं. क्रिएटिव डायरेक्टर की डिमांड ज्यादा होती है और उन्हें लाखों रुपये की सैलरी मिलती है.
ये भी पढ़ेंं-
HR Interview Tips: एचआर राउंड के लिए फ्रेशर्स कैसे करें तैयारी? पूछे जा सकते हैं ऐसे सवाल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI