यूपीएससी (UPSC) द्वारा आयोजित परीक्षा पास करना देश के लाखों युवाओं का सपना होता है. इस परीक्षा के लिए युवाओं द्वारा कड़ी मेहनत की जाती है. प्रत्येक वर्ष देश के युवा लाखों की संख्या में अफसर (Officer) बनने के लिए आवेदन (Apply) करते हैं, लेकिन उनमें से काफी कम ही इस परीक्षा को पास कर पाते हैं. ये परीक्षा (Exam) अन्य परीक्षाओं के मुकाबले बहुत कठिन (Difficult) मानी जाती है. इसके इंटरव्यू में कई जनरल नॉलेज (General Knowledge) से जुड़े और ट्रिकी सवाल (Tricky Questions) पूछे जाते हैं. ऐसे ही कुछ सवाल यहां देखें.


सवाल: वह कौन है जिसे डूबते देख कोई बचाने नहीं जाता है ?
जवाब: सूरज 
सवाल:  एक आदमी 10 दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है.
जवाब: रात में सो कर
सवाल. कौन सी चीज महिला पूरे साल में एक बार खरीदती है? 
जवाब: राखी
सवाल. महिला उम्मीदवार से पूछा गया सवाल, क्या होगा अगर एक सुबह आप जागीं और आप ने पाया कि आप गर्भवती हैं? 
जवाब: मैं बहुत खुश हो जाउंगी और मेरे पति के साथ खुशखबरी का जश्न मनाउंगी. 
सवाल: 01 लीटर (Liter) पानी में कितनी बूंद होती हैं?
जवाब: करीब 20 हजार.
सवाल: रेल मार्ग के द्वारा कन्याकुमारी से जम्मू की दूरी कितनी है?
जवाब: 3711 किलोमीटर.
सवाल: शीशे का रंग कैसा होता है?
जवाब: सफेद.
सवाल: हिंदी में पेंटर को क्या कहते हैं?
जवाब: चित्रकार.
अमेज़न वर्षावन कितना बड़ा है?
जवाब: 6.7 मिलियन किमी²
सवाल. किस देश में सोने का ATM मौजूद है? 
जवाब: दुबई में
सवाल:  अगर एक दीवार बनाने के लिए आठ पुरुषों को दस घंटे लगे, तो इसे बनाने के लिए चार लोगों को कितना समय लगेगा?
जवाब: बिल्कुल भी नहीं, क्योंकि यह पहले से ही बन चुकी है.


10वीं, 12वीं पास के लिए राजस्थान में निकली 2 हजार से अधिक वैकेंसी, 14 मार्च से करें आवेदन


​डेंटिस्ट से IAS अधिकारी बनीं डॉ नेहा, अभ्यर्थियों को ये दी सलाह


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI