UPSC Interview Tricky Questions: यूपीएससी परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षा में से एक है. यूपीएससी का इंटरव्यू भी अन्य इंटरव्यू के मुकाबले काफी कठिन माना जाता है. दरअसल, यूपीएससी के इंटरव्यू में इस तरह से घुमाकर सवाल पूछे जाते हैं कि अच्छे से अच्छा कैंडिडेट कंफ्यूज हो जाए और वह सरल से सवाल का गलत उत्तर दे बैठे. इसके अलावा इंटरव्यू के दौरान अभ्यर्थी की जनरल नॉलेज चेक करने के लिए भी कई सवाल पूछे जाते हैं. यहां कुछ ऐसे ही सवाल दिए गए हैं. इससे आपको अंदाजा लग जाएगा कि यूपीएससी इंटरव्यू में इस तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं.


सवाल: वह ऐसी कौन सी चीज है, जिसे पहना भी जाता है और खा भी सकते हैं? 
जवाब: लौंग, जिसे महिलाएं नाक में पहनती हैं और इसका उपयोग मसालों में भी किया जाता है.


सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जिसे काटने के बाद लोग खुश होते हैं. 
जवाब: केक काटने के बाद लोग खुश होते हैं. केक काटना खुशी का प्रतीक माना जाता है. 


सवाल: कौन हैं भगवान शिव?
जवाब: जिसकी उत्पति और अंत का कोई पता नहीं है. हिन्दू धार्मिक ग्रंथ में इनके बारे में विस्तार से बताया गया है.जिसे कहा जाता है यह आपार शक्ति का भंडार है.


सवाल: आपके जिस्म का कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा गर्म रहता है
जवाब: शरीर के जिस अंग में खून सबसे ज्यादा तेजी से दौड़ता है वहीं सबसे गर्म रहता है.


सवाल: एक आदमी ने एक महिला से कहाः आपके भाई का एकमात्र पुत्र मेरी पत्नी का भाई है? महिला का उस आदमी की पत्नी से क्या रिश्ता है?
जवाबः महिला उस आदमी की पत्नी से बुआ-भतीजी का संबंध रखती है.


सवाल : सूर्य की किरणों में कितने प्रकार के रंग होते हैं?
जवाबः 7 रंग


सवाल:कौन सा राज्य बड़ा है असम और अरुणाचल प्रदेश में से
जवाब: जनसंख्या के हिसाब से असम और क्षेत्रफल के हिसाब से अरुणाचल प्रदेश. 


सवाल: वो कौन सा डर है जो इंसान को खूबसूरत बनाता है?
जवाब: अभ्यर्थी ने जवाब देते हुए कहा- वो डर है पाउडर. क्योंकि पाउडर इंसान को खूबसूरत बनाता है. 


सवाल: कौन सा जीव पैदा होने के 2 महीने तक सोता रहता है? 
जवाब: भालू 


सवाल: वह क्या चीज है जो पानी में गिरने पर भी गीली नहीं होती?
जवाब: कैंडिडेट्स ने इस सवाल का बड़ी ही चतुराई के साथ जवाब देते हुए कहा- परछाई


​GK Questions: ऐसी क्या चीज है, जिसे तोड़े बिना इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है?


​​BSSC Exam: बीएसएससी ने जारी किया इस भर्ती परीक्षा से जुड़ा अहम नोटिस, दी महत्वपूर्ण जानकारी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI