TPSC recruitment 2022: अगर आप टीचिंग फील्ड में जॉब ढूंढ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. त्रिपुरा लोक सेवा आयोग (Tripura Public Service Commission, TPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor, Group-A) के पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट tpsc.tripura.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके तहत कुल 40 पदों पर भर्तियां की जाएगी. आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 मई 2022 है. आवेदन की प्रक्रिया 5 अप्रैल 202 से शुरू है.
कुल पदों पर वैकेंसी
असिस्टेंट प्रोफेसर 40
शैक्षणिक योग्यता
TPSC की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, हिस्ट्री, इंग्लिश, एजुकेशन, संस्कृत, मैथ्स, जीवविज्ञान, बॉटनी सहित अन्य विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति की जाएगी.आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्याल से संबंधित विषय में मास्टर की डिग्री होनी चाहिए. अभ्यर्थी का 55 फीसदी नंबरों के साथ पास होना अनिवार्य हैं.
आवेदन शुल्क
इसके अलावा इस पद पर आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि एससी/एसटी/बीपीएल कार्ड धारक/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 350 का शुल्क देना होगा.
उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष तक होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई है. आवेदक के आयु की गणना 4 मई 2022 से की जाएगी.
चयन प्रक्रिया
आवेदकों का चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. इंटरव्यू की तिथि और एडमिट कार्ड की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथि
- आवेदन शुरू होने की तिथि : 5 अप्रैल 2022
- आवेदन की अंतिम तिथि: 4 मई 2022 तक
SSC Exam 2022: 5 जुलाई से होगी MTS और हवलदार भर्ती परीक्षा, पदों की संख्या बढ़कर हुई 7301
MP Board Results 2022: कल खत्म हो जाएगा छात्रों का इंतजार, ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI