TRLM रिक्रूटमेंट 2020 के तहत निकली 160 विभिन्न पदों पर वैकेंसी, ऑनलाइन करें अप्लाई
Tripura Rural Livelihood Mission ने असिस्टेंट, अकाउंटेंट, ब्लॉक मिशन कोऑर्डिनेटर, क्लस्टर कोऑर्डिनेटर, स्टेट मिशन मैनेजर आदि विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. 01 मई 2020 से कर सकते हैं अप्लाई
त्रिपुराः TRLM Recruitment 2020: त्रिपुरा रूरल लाइवलीहुड मिशन (टीआरएलएम) ने 160 विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे हैं. यहां एमआईएस असिस्टेंट, अकाउंटेंट, अकाउंट असिस्टेंट, स्टेट मिशन मैनेजर, प्रोग्राम मैनेजर, फाइनेंशियल इंक्लूजन कोऑर्डिनेटर, डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर, असिस्टेंट प्रोग्राम मैनेजर, ब्लॉक मिशन कोऑर्डिनेटर, लाइवलीहुड कोऑर्डिनेटर और क्लस्टर कोऑर्डिनेटर पदों पर वैकेंसी निकली है. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इन पदों पर आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं.
आवेदन आरंभ होंगे, 01 मई 2020 से और आवेदन करने की अंतिम तारीख है 31 मई 2020. यानी इच्छुक उम्मीदवारों को एप्लीकेशन भरने के लिये पूरा एक महीने का समय मिलेगा. किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी के लिये टीआरएलएम की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं. ऐसा करने के लिये वेबसाइट का पता है www.trlm.tripura.gov.in. इसके अलावा एक वेबसाइट एड्रेस और है जहां से आवेदन कर सकते हैं – www.rural.tripura.gov.in. यहां यह भी बताते चलें कि ये भर्तियां नोटीफिकेशन नंबर 01/2020 के अंतर्गत निकली हैं.
महत्वपूर्ण तारीखें –
ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तिथि – 01 मई 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 31 मई 2020.
वैकेंसी विवरण –
त्रिपुरा रूरल लाइवलीहुड मिशन में निकली वैकेंसीज़ का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है.
एमआईएस सहायक -10 पद
लेखपाल - 14 पद
खाता सहायक - 27 पद
राज्य मिशन प्रबंधक (आजीविका विपणन) - 01 पद
राज्य मिशन प्रबंधक (मानव संसाधन प्रबंधन) - 01 पद
राज्य मिशन प्रबंधक (वित्तीय समावेशन) - 01 पद
कार्यक्रम प्रबंधक (ज्ञान प्रबंधन और संचार) - 01 पद
प्रोग्राम मैनेजर (इंस्टीट्यूशन बिल्डिंग कैपेसिटी बिल्डिंग) - 01 पद
प्रोग्राम मैनेजर (प्रोक्योरमेंट) - 01 पद
प्रोग्राम मैनेजर (कन्वर्जेंस) - 01 पद
वित्तीय समावेशन समन्वयक - 01 पद
जिला मिशन समन्वयक - 02 पद
राज्य मिशन प्रबंधक के रूप में प्रोग्राम मैनेजर - 01 पद
ब्लॉक मिशन समन्वयक - 11 पद
आजीविका समन्वयक (फार्म) - 11 पद
आजीविका समन्वयक (गैर कृषि) - 16 पद
लाइवलीहुड कोऑर्डिनेटर (पशुधन) - 20 पद
क्लस्टर समन्वयक - 30 पद
इन पदों के लिये आयु सीमा की अगर बात की जाये तो फाइनेंशियल इंक्लूज़न कोऑर्डिनेटर के लिये आयु सीमा 65 वर्ष है बाकी सभी पदों के लिये आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गयी है. इन पदों के लिये कैंडिडेट्स को ऑनलाइन आवेदन करना है. बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी के लिये टीआरएलएम की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI