तेलंगाना, हैदराबाद: TSPSC Food Safety Officer Online Application 2020: तेलंगाना स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन ने फ़ूड सेफ्टी ऑफ़िसर के पद पर वैकेंसी निकाली हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. फ़ूड सेफ्टी ऑफ़िसर पदों को भरने के लिये कुल 36 वैकेंसी निकाली गयी हैं. आवेदकों की जानकारी के लिये बता दें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2020 है. इसके लिए नोटिफिकेशन 6 जनवरी 2020 को रिलीज़ हो चुका है. अधिक जानकारी के लिये टीएसपीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है –tspsc.gov.in
पदों की संख्या-
आईपीएम में फ़ूड सेफ्टी ऑफ़िसर- 10 पद
जीएचएमसी में फ़ूड सेफ्टी ऑफ़िसर- 26 पद
शैक्षिक योग्यता-
इन पदों के लिये आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना आवश्यक है. साथ ही यह भी आवश्यक है कि यह स्नातक की डिग्री उसने निम्न में से किसी क्षेत्र में ली हो. फूड टेक्नॉलाजी, डेयरी टेक्नॉलाजी, बायोटेक्नॉलाजी, एग्रीकल्चरल साइंस, वेटनेरी साइंसेस, बायोकेमिस्ट्री और माईक्रोबायोलाजी. इसके अलावा अगर उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से केमिस्ट्री में मास्टर डिग्री ली हो या उसके पास मेडिसिन में डिग्री हो, तब भी वह अप्लाई करने के लिये योग्य है.
अगर बात आयु सीमा की जाए तो टीएसपीसी के फ़ूड सेफ्टी ऑफ़िसर पदों के लिये आवेदन करने के लिये उम्मीदवार की उम्र 18 से 34 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी. ज्यादा जानकारी के लिये वेबसाइट देख सकते हैं.
आवेदन होंगे आनलाइन-
टीएसपीएससी फ़ूड सेफ्टी ऑफ़िसर रिक्रूटमेंट 2020 के लिये आवेदन केवल ऑनलाइन ही हो सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर जायें और नोटिफिकेशन डाउनलोड करके ठीक से पढ़ लें. इसके बाद अप्लीकेशन भरें. आनलाइन अप्लीकेशन को पूरी तरह भरने के बाद जमा कर दें. बेहतर होगा कि आप अप्लीकेशन का एक प्रिंट आउट भविष्य के लिये निकालकर अपने पास रख लें. अगर आपका चयन होता है तो आपको 28,940 रुपये से लेकर 78,910 रुपये तक प्रतिमाह मिलेंगे. चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI