TSPSC Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है. आपके पास इंजीनियरिंग की डिग्री है तो तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC) ने विभिन्न इंजीनियरिंग सेवाओं में सहायक कार्यकारी अभियंता के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर लें क्योंकि आवेदन की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर 2022 है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया लंबे समय से चल रही है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tspsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत विभिन्न इंजीनियरिंग सेवाओं में असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के 1540 पद पर भर्ती की जाएगी. 


TSPSC Recruitment 2022 के लिए वैकेंसी डिटेल्स 


कुल पदों की संख्या: 1540 
पीआर एंड आरडी विभाग में एईई (सिविल), (मिशन भगीरथ): 302 पद
पीआर एंड आरडी विभाग में एईई (सिविल): 211 पद
एमए और यूडी-पीएच में एईई (सिविल): 147 पद
एईई (सिविल) T.W. डी पीटी: 15 पद
आई एंड सीएडी विभाग में एईई: 704 पद
आई एंड सीएडी (जीडब्ल्यूडी) में एईई (मैकेनिकल): 3 पद
टीआर एंड बी में एईई (सिविल): 145 पद
एईई (इलेक्ट्रिकल)) टीआर एंड बी में: 13 पद


TSPSC Recruitment 2022 के लिए वैकेंसी डिटेल्स 


इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 44 वर्ष होनी चाहिए. 


TSPSC Recruitment 2022 के लिए आवेदन शुल्क


इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि उम्मीदवारों को 120 रुपये का परीक्षा शुल्क भी जमा करना होगा.


TSPSC Recruitment 2022 जानें कैसे करें आवेदन 



  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tspsc.gov.in पर जाएं

  • इसके बाद उम्मीदवार सहायक कार्यकारी अभियंता रिक्तियों के पदों के लिए लिंक पर क्लिक करें

  • उम्मीदवार अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉगिन करें

  • फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें. 


यह भी पढ़ें : 


​​Bihar Jobs 2022: बिहार सिविल कोर्ट में निकली हजारों पद पर भर्ती, 10 वीं पास भी करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI