TSPSC Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC) ने तेलंगाना राज्य में परिवहन विभाग में असिस्टेंट मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (AMVI) के पदों के लिए नोटिफिकेशन निकाला है. इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tspsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 113 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है आवेदन करने की प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू होगी. 


पदों की संख्या- 113


महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन की शुरुआती तारीख : 5 अगस्त 2022
आवेदन की आखिरी तारीख : 5 सितंबर 2022


शैक्षणिक योग्यता 
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से मैकेनिकल या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए. किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग (3 साल का कोर्स) में डिप्लोमा जरूरी है. साथ ही भारी मोटर वाहन (परिवहन वाहन) ड्राइविंग के लिए वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. 


आयु सीमा
इन पदों पर आवदेन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 39 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी. 


आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क 200 रुपये है और परीक्षा शुल्क 120 रुपये है.  सरकार के सभी कर्मचारियों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है. शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाएगा. 


सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा (CBRT) / ऑफलाइन OMR आधारित परीक्षा के जरिये किया जाएगा. 


यह भी पढ़ें:


Delhi Police Exam 2022: दिल्ली पुलिस हेड कॉन्सटेबल और ड्राइवर पदों के लिए इस तारीख को आयोजित होगा एग्जाम, SSC ने जारी किया शेड्यूल 


यूपी की इस यूनिवर्सिटी में 12 साल की उम्र में करें पढ़ाई, 8वीं पास ले सकते हैं एडमिशन, जानें – क्या है योजना 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI