(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
TSPSC Recruitment 2022: ग्रेजुएट्स के लिए ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, मिलेगी 1 लाख से अधिक सैलरी
TSPSC Recruitment 2022: अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.
TSPSC Recruitment 2022: तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (Telangana State Public Service Commission) ने वर्क अकाउंट्स निदेशक के नियंत्रण में डिवीजन अकाउंट्स ऑफिसर (DAO) ग्रेड- II के पदों (TSPSC Recruitment 2022) को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 17 अगस्त 2022 है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 सितंबर 2022 है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (TSPSC Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे TSPSC की आधिकारिक वेबसाइट tspsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
जानें वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत राज्य में डिवीजन एकाउंट्स ऑफिसर के कुल 53 पदों पर भर्तियां की जाएगी.
जानें शैक्षणिक योग्यता
अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 44 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी दिशा-निर्देश के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रोसेसिंग शुल्क 200 रुपये है जबकि परीक्षा शुल्क 120 रुपये है. कर्मचारियों को परीक्षा शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगी. योग्यता, आयु ,चयन प्रक्रिया संबंधित अन्य अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी डिटेल्स अच्छे से जरूर पढ़ें.
जानें सैलरी डिटेल्स
इस भर्ती अभियान के तहत चयनित अभ्यर्थियों को 45960 रुपये से लेकर 124150 रुपये माह तक का वेतन दिया जाएगा.
ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख: 17 अगस्त 2022.
आवेदन प्रक्रिया खत्म होने की तारीख: 6 सितंबर 2022.
Gulzar Birthday: कितने पढ़े-लिखे हैं गुलज़ार साहब? कुछ इस तरह शुरू हुआ था गाने लिखने का सफर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI