TSRTC Recruitment 2022: सरकारी नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (Telangana State Road Transport Corporation) द्वारा 300 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास अब ज्यादा समय नहीं बचा है. उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 15 जून तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट www.mhrdnats.gov.in पर आवेदन करने से पूर्व एनएटीएस पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.


रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के द्वारा स्नातक/ डिप्लोमा अपरेंटिस के 300 पदों को भरा जाएगा. इस अभियान के तहत हैदराबाद रीजन में 51 पद, सिकंदराबाद रीजन में 36 पद, महबूबनगर रीजन में 27 पद, मेडक रीजन में 24 पद, नलगोंडा रीजन में 21 पद, रंगा रेड्डी रीजन में 24 पद, आदिलाबाद रीजन में 18 पद, करीमनगर रीजन में 30 पद, खम्मम रीजन में 18 पद, निजामाबाद रीजन में 18 पद, वारंगल रीजन में 27 पद, एनओयू में 9 पद


ये कर सकते है आवेदन
टीएसआरटीसी की इस भर्ती (TSRTC Recruitment 2022) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग के किसी भी विषय में बीई / बी.टेक होनी जरूरी है. इसके साथ ही उम्मीदवार तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा संचालित इंजीनियरिंग के किसी भी विषय में डिप्लोमा की योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन के पात्र है. इस भर्ती से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते है.


WB HS Result 2022 Toppers List: आदिशा देबशर्मा ने 498 अंकों के साथ टॉप की परीक्षा, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट


​​QS University Ranking 2023: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में पिछड़े डीयू, जेएनयू और जामिया


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI